अगर बैंक में हैं 1 लाख तो खरीदें Tata Punch EV, मिलेगा 315 Km से ज्यादा का रेंज

Tata Punch EV: इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड में दिनों-दिन काफी इजाफा हो रहा है। अभी फिलहाल इस मार्केट पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दबदबा कायम करके रखा है। क्योंकि कंपनी लगातार बाजार में अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक कारों को उतार रही है। अगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा पंच को इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Punch EV) में पेश किया है। अब बाजार में इस एसयूवी के कई इलेक्ट्रिक वेरिएंट उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसमें से आज हम इसके स्मार्ट वेरिएंट के बारे में आपको बताएंगे।

Tata Punch EV का आकर्षक कीमत

कंपनी की एसयूवी टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) का स्मार्ट वेरिएंट इसका बेस वेरिएंट है। बाजार में इसे 10,98,999 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि इस एसयूवी की ऑन रोड कीमत 11,54,168 रुपये पर पहुँच जाती है। कंपनी ने इस एसयूवी पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी है। यानी अगर आपके पास कम बजट भी है तोभी आपको इसे खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Tata Punch EV फाइनेंस प्लान

अगर आप फाइनेंस प्लान के साथ टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के स्मार्ट वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं। तो जान लीजिए कि बैंक आपको इसे आसानी से खरीदने के लिए 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 10,54,168 रुपये का लोन दे देगी। यह लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए आपको मिलेगा और इसकी पेमेंट आपको 22,294 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होगी। लोन अप्रूव हो जाने के बाद आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ले सकते हैं।

Tata Punch EV की जानकारी

टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की पॉवरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। जिसकी बाजार में काफी लोकप्रियता है। इस एसयूवी में 25 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। जो 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज महज 3.6 घंटे में हो जाता है। इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के अलावा 315 किलोमीटर का ड्राइव रेंज आपको मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *