भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेजेंड्स लीग क्रिकेट में उनकी टीम का सामना शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस से हुआ. इस मुकाबले में एशिया लायंस ने 9 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, इस मुकाबले में एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला, जब गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी एक-दूसरे के सामने आ खड़े हुए. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Gautam Gambhir के साथ शाहिद अफरीदी ने किया कुछ ऐसा
दरअसल, लाइव मैच में एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर के बीच गेंद-बल्ले के साथ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. इसी दौरान एक वाकया ऐसा भी हुआ जिसे देख 2007 टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं. हालांकि, उस दौरान दोनों क्रिकेटरों के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. लेकिन बीते शुक्रवार को लेजेंड्स लीग क्रिकेट में दिल जीत लेने वाला मोमेंट देखने को मिला.
गंभीर (Gautam Gambhir) जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक तेज बाउंसर वाली गेंद उनके हेलमेट पर लगी. गेंद लगने के बाद गंभीर थोड़े दर्द में दिखे. तभी फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) दौड़कर उनके पास आये. और उन्होंने गंभीर से पूछा कि, ‘कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लगी.’ इस पर गौतम ने कहा कि, ‘नहीं वो पूरी तरह ठीक हैं.’ इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहाँ देखें VIDEO
Shahid Afridi was asking Gautam Gambhir if there was any bat involved
The old rivals engaged again#LegendsLeagueCricket #LLCmasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsAL #LLCMasters Legends league cricket 2023
Shahid afridi vs Gautam Gambhir
Asia Lions vs India Maharajas pic.twitter.com/llvnu2uys3— Sohaib Just That (@SohaibThatJust) March 10, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
LLC 2023 का पहला मुकाबला इंडिया महाराजा (India Maharajas Vs Asia Lions) और एशिया लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. जवाब में इंडिया महाराजा की टीम ने 156 रन बना ही पाई. यह मुकाबला 9 रनों से एशिया लायंस ने जीत लिया.