PSL के 8वें सीजन का फ़ाइनल (PSL Final) मुकाबला धड़कने रोक देने वाला था. इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की अगुवाई लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 1 रन से हराकर PSL ट्रॉफी अपने नाम की. लौहार कलंदर्स की जीत में कप्तान अफरीदी के साथ दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ज़मान खान का अहम योगदान रहा. वहीं, दूसरी बार PSL ट्रॉफी जीतने के बाद शाहीन अफरीदी ने टीम संग जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है.
लाहौर कलंदर्स के साथ जश्न में डूबे शाहीन अफरीदी
दरअसल, लाहौर कलंदर्स की जीत में गेंदबाज जमान खान ने शानदार भूमिका निभाई. उन्होंने मैच के आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई. आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तान्स को जीत के लिए 4 रनों की दरकरार थी लेकिन जमान ने सूझ-बुझ के साथ गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन खर्चे. लिहाजा 1 रन से यह मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने जीता. जीत के बाद शाहीन अफरीद अपनी टीम संग मैदान पर ही जशन मनाने लगे. पूरी टीम बीच मैदान पर ही झूमने लगी.
PSL Final हारने के बाद रिज़वान की आँखों में आ गए आंसूं
वहीं, महज 1 रन से हार जाने का दुःख मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) से सहा नहीं गया. वो डगआउट में बैठकर रोते हुए नजर आये. इसके बाद वो उठकर उन्होंने शाहीन को गले लगाया. इस दौरान रिज़वान के आँखों में हार के आंसूं थे. बावजूद इसके उन्होंने शाहीन को शाबाशी दी. रिज़वान के इस दिल छू लेने वाले वाकये की तस्वीर भी सोशल मीडिया (LHQ vs MS) पर वायरल हो रही है.
यहाँ देखें वीडियो और तस्वीरें
Congratulations Lahore Qalandars Fans 💚😘 | Congrats Shaheen Afridi Second Time#PSLFinal#MSvLQ pic.twitter.com/N0ysLcmGSh
— Afnan Alam Marwat (@afnanalam_marwt) March 18, 2023
#LahoreQalanders wine the final HBL PSL what a game Multan sultans Loser.#PSLFinal#PSL08#PSL2023#LQvsMS #MSvLQ
Shaheen
Rashid
Rizwan pic.twitter.com/q9Nv4qSoXf— jamal yousaf (@jamal4uyusaf) March 18, 2023
Come back strong champ
لمبی ہے غم کی شام، مگر شام ہی تو ہے۔۔#PSL08#mohammadrizwan#MultanSultan pic.twitter.com/vuXpONOVW7— Raheel Mubarik (@MubarikRaheel) March 18, 2023
Mohammad Rizwan hugged Shaheen Shah Afridi & congratulated him on winning the PSL title twice, it sums up all! #PSL08 #PSLFinal pic.twitter.com/GVvg1sdL0a
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) March 18, 2023
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Final) का फ़ाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स (LHQ vs MS) के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये. जवाब में मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली टीम 199 रन ही बना सकी. लिहाजा, लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से मुकाबला जीतकर दूसरी बार PSL Final का ख़िताब अपने नाम कर लिया.