अब इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार वाली खासियत, आ रही है 720km की रेंज वाली ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक

आज के समय में दुनियाभर के मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसमें भी इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसे देखते हुए दुनियाभर में कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स हर रोज लॉन्च हो रही हैं।

ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली है, जो इलेक्ट्रिक कार वाली खूबियों के साथ आएगी। इसका नाम है Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक। लुक के मामले में ये क्रूजर बाइक सभी को दीवाना तो करेगी ही, साथ ही ये बाइक सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स मिलेंगे सबसे खास

फिलहाल Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इसमें आपको नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 12-इंच TFT डिस्प्ले के अलावा अन्य कई और भी एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिल जाएंगे।

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 720km

बता दें कि Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक को थाइलैंड में हाल ही में अनवेल किया गया था। इस दौरान इसकी बैटरी और मोटर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई। हालांकि ये साफ है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर की रेंज कवर करने में सक्षम होगी। ऐसे में जाहिर तौर पर इसमें काफी पावरफुल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद रह सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक में व्हीकल टू लोड या V2L फीचर भी दिया गया है, जिससे मोटरसाइकिल की बैटरी का इस्तेमाल दूसरे डिवाइस को पावर देने के लिए भी किया जा सकता है। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसे टाइप2 चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करके इस बाइक की बैटरी को 20 मिनट में ही 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *