अब स्पोर्ट्स बाइक के लिए नहीं चाहिए लाखों! 16 हजार में मिलेगी नई Hero Xtreme 160R, देखें ऑफर

Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) कंपनी की स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक है। जिसके तीन वेरिएंट को कंपनी ने बाजार में पेश किया है। अगर आप भी इस प्रीमियम बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक से जुड़ी हर जरूरी बात जान सकते हैं। इससे आपको इसे खरीदते समय आसानी होगी।

Hero Xtreme 160R 4V कीमत

Hero Xtreme 160R 4V बाइक बाजार में 1,27,300 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर मौजूद है। ऑन रोड इसकी कीमत 1,48,315 रुपये तय की गई है। यानी इसे खरीदने के लिए 1.48 लाख रुपये की जरूरत परती है। अगर आपका बजट इससे कम है और आपको इसे खरीदना है। तो जान लीजिए कि आप इसे 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं। जी हाँ, कंपनी अपनी इस बाइक पर आकर्षक फाइनेंस प्लान दे रही है। जिसके बारे में आपको डिटेल से इस रिपोर्ट में जानकारी मिल जाएगी।

Hero Xtreme 160R 4V फाइनेंस प्लान

कंपनी की प्रीमियम स्पोर्टी लुक वाली बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) को आसानी से लेने के लिए बैंक से आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,32,315 रुपये का लोन मिल जाएगा। यह लोन आपको 3 वर्ष की अवधि के लिए मिलग। जिसे आपको हर महीने 4,251 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुकाना होगा। बैंक से लोन मिल जाने के बाद 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके आप हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) बाइक को आप ले सकते हैं।

Hero Xtreme 160R 4V इंजन

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी (Hero Xtreme 160R 4V) एक पॉवरफुल बाइक है। जिसमें कंपनी ने 163.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। इसका इंजन 16.9 Ps पावर के साथ ही 14.6 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही 47.38 किलोमीटर प्रीत लीटर का माइलेज ऑफर किया गया है। यह कंपनी की काफी फ्यूल एफिशिएंट बाइक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *