अमिताभ से लेकर वरुण धवन तक ने यू मनाया जश्न, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूमा पूरा बॉलीवुड

भारत में क्रिकेट एक खेल से बढ़कर एक धर्म है हर मैच को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं और अपनी स्क्रीन से चिपके रहते हैं फिलहाल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है बीते दिन भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच हुआ था जिसे लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड था हालांकि स्टार खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने सहित शुरुआत झटकों के बावजूद भारतीय टीम में शानदार वापसी करते हुए रोमांचक जीत को हासिल किया.

PM Modi Oath Ceremony: शपथ लेते ही एक्शन में पीएम मोदी, नई कैबिनेट को दिए ये निर्देश, विपक्षी दलों के उड़े होश

भारत की जीत पर जहाँ पूरा देश खुशी से झूम उठा तो वहीं बॉलीवुड ने भी जश्न मनाया तमाम सेलिब्रिटीज़ ने भारत की जीत की बधाई हाल ही में बेटी के पापा बने वरुण धवन ने भारत और पाकिस्तान पर जीत के पल को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप्चर कर शेर किया और कैप्शन के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा ‘क्या मैच क्या प्रदर्शन टीम इंडिया जय हिंद’.

कंगना रनौत को पड़ा एक और भयानक थप्पड़, महिला कांस्टेबल के बाद इसने..

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी भारत की जीत पर अपनी खुशी को ज़ाहिर किया दरअसल उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और बताया कि कैसे उन्होंने हार के डर से टेलीविज़न बंद कर दिया था लेकिन इंटरनेट के माध्यम से भारत की जीत के बारे में जानकर वो एक्साइटेड हो गए बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘टी 5037 अरे बाप रे बाप भारत वर्सेज़ पाकिस्तान मार्च देख रहे थे.

From Amitabh to Varun Dhawan celebrated like this, entire Bollywood celebrated India's victory against Pakistan
From Amitabh to Varun Dhawan celebrated like this, entire Bollywood celebrated India’s victory against Pakistan

और बीच में बंद कर दिया टीवी जब लगा हार रहे हैं तो लगा कि हम हार ही जाएंगे लेकिन अभी अचानक इंटरनेट देखा और हम जीत गए हम जीत गए इंडिया इंडिया इंडिया जी हाँ हम जीत गए तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर विजेता टीम की तस्वीर को पोस्ट करते हुए अपना उत्साह शेयर किया और कैप्शन में लिखा ‘क्या जीत है टीम इंडिया हैप्पी संडे’.

आरती सिंह ने लाल साड़ी पहन पेरिस में गिराई बिजली

हमेशा की तरह एक्साइटमेंट का लेवल मैक्स पर है तो वहीं चंदू चैंपियन उर्फ कार्तिक आर्यन इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए लिखा चैंपियन बनेगी टीम इंडिया क्या जीत है इस बीच अंगद बेदी ने स्टेडियम से जश्न का वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के असाधारण प्रदर्शन की प्रशंसा की गई विजय वर्मा ने दोस्तों जयदीप अहलावत, सनी हिंदुजा, प्रभात रघुनंदन और जसवंत दलाल के साथ जीत का जश्न मनाया.

और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को ज़ाहिर किया ईशान खट्टर ने मैच को नेक फाइटिंग क्लाइमेक्स बताया जबकि श्रद्धा कपूर ने अपनी खुशी शेयर करते हुए इसकी तुलना महत्वपूर्ण विकेट लेने की खुशी से की प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट करके टीम इंडिया की जीत पर अपनी खुशी ज़ाहिर की उन्होंने लिखा वाह क्या मैच है कैसी वापसी और कैसी लड़ाई 119 रनों का बचाव करने के लिए इंडिया क्रिकेट टीम को पूरे अंक.

इसी महीने सोनाक्षी सिन्हा बनेंगी ज़हीर इकबाल की दुल्हन, लेंगी 7 फेरे या करेंगी निकाह?

इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए गेंदबाजी यूनिट स्पेशल जसप्रीत बुमराह को स्पेशल मेंशन मज़ा आ गया इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान वर्ल्ड कप वर्ल्ड मैच विनिंग वैसे आपको इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान का मैच कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *