इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर डैनी वायट (Danielle Wyatt) महिला टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने विश्व कप के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी से काफी महफ़िल भी लूटी. उनका भारत से काफी ख़ास रिश्ता है. दरअसल, डैनी का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से जोड़कर देखा जाता है. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. वहीं, अब डैनी के एक फैसले से अर्जुन तेंदुलकर को धक्का लगा है.
अर्जुन को मिला धोखा, Danielle Wyatt ने लड़की दोस्त से रचाई शादी
सोशल मीडिया की माने तो इंग्लिश क्रिकेटर अर्जुन तेन्दुलकर की गर्लफ्रेंड हैं. रियल लाइफ में दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ मौज-मस्ती करते भी स्पॉट हुए हैं. लेकिन डैनी ने अचानक अपने इंगेज होने की खबर शेयर कर अर्जुन को धोखा दे दिया है. इंग्लैंड की लोकप्रिय क्रिकेटर वायट 2019 से एक फुटबॉल एजेंट, जॉर्जी हॉज के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में, दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाकर अपने अपनी सगाई की घोषणा की. डैनी ने सगाई की तस्वीर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
बता दें कि डैनी व्याट (Danielle Wyatt) की पार्टनर जॉर्जी हॉज एक फुटबॉल एजेंट है और सीएए बेस में महिला फुटबॉल की हेड हैं. फुटबॉल प्रेमी होने के अलावा उन्हें गिटार बजाना भी पसंद है. दोनों एक-दूसरे को साल 2019 से ही डेट कर रहे थे. आख़िरकार, डैनी ने गुरुवार, 2 मार्च 2023 को अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया.
डैनी-अर्जुन में हैं काफी अच्छी दोस्ती
आपको बताते चलें कि डैनी और अर्जुन (Arjun Tendulkar) काफी अच्छे दोस्त हैं. कई बार अर्जुन को डैनी के साथ नेट्स में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. इसके अलावा डैनी वायट ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में वह अर्जुन के साथ एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए गईं हुई थी. अर्जुन और डैनी वायट की तस्वीर ने उस समय खूब सुर्खियों में रही थी. डैनी (Danielle Wyatt) कई बार अर्जुन के बॉलिंग की तारीफ भी कर चुकी हैं.