IndiaTechnology

आज ही खरीदें खूबसूरत Hyundai Verna, कीमत भी नहीं है ज्यादा और रोड पर सिर्फ आपको ही देखेंगे लोग

आज ही खरीदें खूबसूरत Hyundai Verna, कीमत भी नहीं है ज्यादा और रोड पर सिर्फ आपको ही देखेंगे लोग

Hyundai Verna: हुंडई मोटर्स की सेडान सेगमेंट कार वर्ना (Hyundai Verna) अपने आकर्षक लुक के लिए बाजार में पसंद की जाती है। इस कार में ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा आपको काफी शानदार परफॉरमेंस मिल जाता है। अगर आपकी योजना इस सेडान को अपना बनाने की है। तो जान लीजिए कि बाजार से इसे खरीदने के लिए आपको 11 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। हालांकि कम कीमत में आप इसके सेकेंड हैंड मॉडल को ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

सेकेंड हैंड Hyundai Verna पर डील

हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) के 2012 मॉडल को।Carwale वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। इस सेडान में पेट्रोल इंजन लगा है और इसे 54,688 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। आप इस काफी अच्छी कंडीशन में मौजूद कार को 3.73 लाख रुपये में यहाँ से खरीद सकते हैं। हालांकि इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाता है। जिसका लाभ उठाकर इसे आप काफी कम मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

Carwale वेबसाइट पर हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) के 2012 मॉडल को बेचा जा रहा है। इस सेडान में पेट्रोल इंजन लगा है और इसे 73,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। आप इस काफी अच्छी कंडीशन में मौजूद कार को 3.85 लाख रुपये में यहाँ से खरीद सकते हैं। हालांकि इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाता है। जिसका लाभ उठाकर इसे आप काफी कम मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

2013 मॉडल हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) Carwale वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस सेडान में पेट्रोल इंजन लगा है और इसे 41,830 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। आप इस काफी अच्छी कंडीशन में मौजूद कार को 4.68 लाख रुपये में यहाँ से खरीद सकते हैं। हालांकि इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाता है। जिसका लाभ उठाकर इसे आप काफी कम मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply