google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

“इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी”, बेन स्टोक्स के बैजबॉल अंदाज पर अश्विन ने दिया करारा जवाब, अंग्रेजों को दिखा दी औकात


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंग्लैंड की टीम इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने पाकिस्तान जाकर वही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती। वहीं, न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने इस टीम की हालत खराब कर दी थी। इसके पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और शरारती बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का दिमाग बताया जा रहा है। क्योंकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने बेसबॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। लेकिन टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इसे उचित न मानते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बेसबॉल क्रिकेट को लेकर आर अश्विन ने इंग्लैंड को करारा जवाब दिया

“इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी”, बेन स्टोक्स के बैजबॉल अंदाज पर अश्विन ने दिया करारा जवाब, अंग्रेजों को दिखा दी औकात

इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रन के अंतर से हरा दिया। दूसरा टेस्ट मैच फिलहाल वेलिंगटन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 435 रन घोषित किए। जबकि न्यूजीलैंड ने पहले मैच में केवल 209 रनों पर सिमट गई। वहीं, दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बेसबॉल क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा,

उन्होंने कहा, ‘आप टी20 की तरह हर गेंद को हिट नहीं कर सकते। हमने अब बेसबॉल की अवधारणा को अपनाया है। इंग्लैंड इस समय काफी तेज क्रिकेट खेल रहा है। वह एक खास तरह की क्रिकेट खेलना चाहता है, लेकिन कुछ पिचों पर जब आप हर गेंद को हिट करने की कोशिश करते हैं तो आप फंस जाते हैं। इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं। कभी-कभी आपको पिच की परिस्थितियों का सम्मान करना होता है।

“इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी”, बेन स्टोक्स के बैजबॉल अंदाज पर अश्विन ने दिया करारा जवाब, अंग्रेजों को दिखा दी औकात

अश्विन को डब्ल्यूवी रमन की बातें याद आईं

बीजीटी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ कर रही है. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी होते नजर आ रहे हैं. जडेजा या अश्विन, क्यों नहीं। ये दोनों खिलाड़ी कंगारू टीम के लिए मौत साबित हो रहे हैं। अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन की बातों को याद करते हुए कहा,

“डब्ल्यूवी रमन मुझसे कहा करते थे, हैलो सर, स्थिति को चुनौती मत दो। क्या आप समुद्र तट पर जा सकते हैं और स्विमिंग पूल की तरह तैर सकते हैं? आप ऐसा नहीं कर सकते। इसी तरह आपको पिच का सम्मान करना होता है और उसी के अनुसार खेलना होता है। अगर आप पिच का सम्मान करते हैं, तो पिच आपका सम्मान करेगी।”



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply