इंदौर टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में अपना पहला मैच जीता। फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने गलती की लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी रहा, जिसकी गलती अब माफ़ नहीं की जाएगी।
रोहित ने बहुत भरोसा करके इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया लेकिन कप्तान का भरोसा टूट गया। अब इस खिलाड़ी को अहमदाबाद टेस्ट में जगह नहीं मिलेगी क्योंकि स्क्वॉड में पहले से ही एक युवा खिलाड़ी विकल्प बनकर बैठा हुआ है।
इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान का भरोसा
इंदौर टेस्ट में (IND vs AUS 3rd Test) में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहली पारी में टीम इंडिया 109 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। गौर करें तो पहली और दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही।
इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कमी भारत को खूब खली और इसी कमी को पूरा करने के लिए केएस भरत को चुना गया था लेकिन वो विश्वास पर खड़े नहीं उतरे। ऐसे में बात की अब बेहद कम उम्मीद है कि भरत को अहमदाबाद टेस्ट में मौका मिलेगा।
पूरी सीरीज में रहे हैं फ्लॉप
गौरतलब है कि केएस भरत सिर्फ इंदौर टेस्ट में (IND vs AUS 3rd Test) में ही नहीं बल्कि पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में टीम को मुसीबत से निकालने की जिम्मेदारी भरत के ऊपर थी लेकिन उनका बल्ला तीनों मैच में खामोश रहा।
केएस भरत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने खेली गई 5 पारियो में 14.25 की औसत से महज 57 रन बनाए हैँ। भरत के इस प्रदर्शन ने सबको काफी निराश किया है। ऐसे में कप्तान रोहित उनकी जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ और जय शाह के इस एक खराब फैसले की वजह से तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया
ईशान को मिल सकता है डेब्यू का मौका
आपको बता दें कि केएस भरत के ख़राब प्रदर्शन को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। वैसे भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 48 मैचों की 82 पारियों में 6 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2985 रन बनाए हैं।