google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Thursday, September 21, 2023
India

ऋषि कपूर को नीतू कपूर ने कई बार पकड़ा था रंगे हाथ, खुद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा – Bollywood News

Bollywood News:

 Neetu Kapoor: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भले ही आज इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी पत्नी नीतू कपूर आज भी उन्हें याद करती हैं। ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर 70 दशक में बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी। ऋषि कपूर से शादी करने के बाद नीतू कपूर ने छोड़ दी थीं। नीतू कपूर हमेशा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बातें करती रहती हैं। एक बार नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि वह कई बार ऋषि कपूर को रंगे हाथ पकड़ चुकी थी।

सिर्फ वन नाइट स्टैंड थे ऋषि कपूर

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को लेकर चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि,’मैंने उन्हें सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा था। लेकिन मैं जानती हूं कि वह सिर्फ वन नाइट स्टैंड से पहले मैं इस बारे में उनसे लड़ती थी लेकिन अब मैंने रवैया अपना Neetu Kapoorलिया है -आगे बढ़ो, देखते हैं कब तक तुम ऐसा करोगे मुझे पता है कि उनका परिवार सबसे पहले आता है इसीलिए मुझे उनके प्रेम संबंधों के बारे में चिंता क्यों करनी वैसी दिखावा कर रहे हैं ।वह मुझ पर बहुत अधिक निर्भर हैं इसीलिए मुझे वह कभी छोड़कर नहीं जाएंगे। मुझे लगता है कि पुरुषों को एक हद तक फ्रीडम दी जानी चाहिए।

शादी के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग ,अब फिर से की है वापसी

नीतू कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर के साथ हुई थी। इसके बाद आखरी बार वह गंगा मेरी मां में दिखाई दी उसके बाद इन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। उन्होंने सितंबर 1980 में अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर को जन्म दिया 1982 में बेटे Neetu Kapoor रणबीर कपूर की मां बनी। उसके बाद 2009 में फिर इन्होंने स्क्रीन पर वापसी की और फिर दुनी चार, जब तक है जान बेशर्म, जुग जुग जियो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply