KS Bharat SIX Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 480 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में टीम इंडिया ऊी 393 रन बना लिए है. चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का भी बल्ला जमकर बसरा है. केएल भारत ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को ऐसा छक्का मारा कि दर्शक देखते रह गए.
केएस भरत ने जड़ा शानदार छक्का
दरअसल 134 वां ओवर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कैमरन ग्रीन लेकर आए. कैमरन ग्रीन 134वें ओवर ने दो गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बाउंसर डाली और केएस भरत ने ग्रीन की गेंद को पुल करते हुए डीप स्क्वाडरलेग पर शानदार छक्का जड़ दिया. इस दौरान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की. हालांकि केएस भरत टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले अर्धशतक से 6 रन चूक गए. केएस भरत 44 रनों के स्कोर पर नाथन लाइन की गेंद पर शॉट लेग पर आउट हो गए.
ICYMI – @KonaBharat dispatched the short balls from Cameron Green into the stands.
Live – https://t.co/KjJudHvwii #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/FSAXCiCPNr
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
केएस भरत अपने अर्धशतक से चूके
केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की छह पारियों में 82 रन बनाए है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है. जो अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में आया. केएस भरत ने 88 गेंदो पर 44 रन बनाए. इस दौरान भरत ने दो चौके और तीन छक्के लगाए.
भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली का बल्ला भी अहमदाबाद टेस्ट मैच में बरसा. विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में शतक के सूखे को करीब साढ़े तीन साल बाद खत्म किया. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. खबर लिख जानें तक विराट कोहली 253 गेंदो पर 110 रन बनाकर खेल रहे है. इस दौरान विराट कोहली ने सात चौके लगाए हैं, भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 412 रन है.