google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो एंड्राइड फ़ोन में करें लॉगिन, यहां देखें स्टेप्स


वॉट्सऐप को इस समय पर्सनल और बिजनेस दोनों ही कामों के लिए ही यूज किया जा रहा है। ऐसे में अलग-अलग अकाउंट होने पर कई लोगों को दो फोन रखना पड़ता है। ज्यादातर यूजर्स चाहते हैं कि एक ही फोन में दो अकाउंट चलाने की सुविधा मिल जाए। हालांकि, वॉट्सऐप में इसके लिए कोई डेडिकेटेड फीचर नहीं मिलता है लेकिन फोन में जरूर एक सेटिंग मिलती है, जिसके बारे में ज्यादातर यूजर्स को नहीं पता रहता। आज हम आपको इसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं, जिससे एक ही फोन में दो अकाउंट चलाए जा सकेंगे।

फोन में स्पेशल फीचर किस नाम से मिलेगा?
इस समय ज्यादातर स्मार्टफोन्स में पैरलल ऐप (Parallel App) का फीचर दिया जाता है। फीचर अलग-अलग कंपनी के फोन में यह फीचर अलग-अलग नाम से मिलता है। खास बात यह है कि इस फीचर से किसी भी ऐप का क्लोन बनाया जा सकता है। यह फोन में मौजूद किसी ऐप का हूबहू क्लोन तैयार कर देता है, जिसमें आप दूसरा अकाउंट को चला सकते हैं।

किस कंपनी के फोन में किस नाम से मिलेगा यह फीचर?

  • सैमसंग स्मार्टफोन: डुअल मैसेंजर (Dual Messenger)
  • शाओमी स्मार्टफोन: डुअल ऐप्स (Dual Apps)
  • रियलमी स्मार्टफोन: क्लोन ऐप्स (Clone Apps)
  • वनप्लस स्मार्टफोन: पैरलल ऐप्स (Parallel Apps)
  • ओप्पो स्मार्टफोन: क्लोन ऐप्स (Clone Apps)
  • वीवो स्मार्टफोन: ऐप क्लोन (App Clone)
  • आसुस स्मार्टफोन: ट्विन ऐप्स (Twin Apps)

अगर आपके पास इन कंपनियों के स्मार्टफोन हैं, तो आप एक डिवाइस में दो वॉट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे। लेकिन कैसे? आइए जानते हैं…

इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • स्टेप 1: अपने फोन के सेटिंग (Settings) सेक्शन में जाएं।
  • स्टेप 2: हमारे पास सैमसंग का फोन है, तो हम सेटिंग के सर्च बार में डुअल मैसेंजर (Dual Messenger) टाइप कर सर्च करेंगे।
  • स्टेप 3: अब ‘डुअल मैसेंजर’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। अब आपका डिवाइस उन ऐप्स की लिस्ट दिखाएगा, जिनका क्लोन बनाया जा सकता है।
  • स्टेप 4: इस लिस्ट में मौजूद वॉट्सऐप आइकन पर टैप करें। अब वॉट्सऐप की सेकंड कॉपी इंस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा। इसे कंफर्म पर वॉट्सऐप का क्लोन तैयार हो जाएगा। अब डुप्लिकेट वॉट्सऐप को ओपन करके दूसरे नंबर से लॉगिन कर सकते हैं।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply