India

कंगना रनौत के सांसद बनते ही दुश्मन करण जौहर ने भी की चापलूसी शुरू

कंगना रनौत के सांसद बनते ही दुश्मन करण जौहर ने भी की चापलूसी शुरू

कंगना रनौत के स्लैप इंसिडेंट पर रिऐक्शन आया है उस शख्स का जिसे कंगना रनौत नेपोटिज़्म का ताज पहना चुकी है और जिसे कंगना रनौत माफिया कहकर बुलाती है मैं बात कर रही हूँ करण जौहर की, करण जौहर और कंगना रनौत का झगड़ा सबके सामने है कंगना रनौत करण जौहर को ना सिर्फ ने नेपोकेंड बुला चुकी है बल्कि करण जौहर को लेकर कई बार टिप्पणी भी कर चुकी है.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

करण भी कम नहीं है उन्होंने भी कंगना को लेकर कई जगह कई सारी बातें कही हैं लेकिन आप जब कंगना एक पॉलिटिशियन बन गई है और हाल ही में कंगना के साथ स्लैपिंग वाली घटना हुई चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर तो उस पर करण जौहर का रिऐक्शन आया है एक्चुअली मौका था करण की फ़िल्म किल के ट्रेलर लॉन्च पर उसी दौरान करण से मीडिया में किसी ने सवाल किया.

धर्म बदलकर शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

की  कंगना के साथ जो स्लैपिंग इंसिडेंट हुआ था चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर जहाँ पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया इस पर करण का क्या रिएक्शन है तो करण ने जो कहा वो बैलेंस करते हुए कहा और कहीं ना कहीं कटाक्ष कंगना के ट्वीट्स पर भी किया है ऐक्चूअली करण जौहर ने कहा.

As soon as Kangana Ranaut became MP, enemy Karan Johar also started flattering her
As soon as Kangana Ranaut became MP, enemy Karan Johar also started flattering her

की मैं किसी भी तरह के वाइलेन्स के खिलाफ़ फिर चाहे वो वाइलेन्स शब्दों के रूप में हो या मारपीट के रूप में करण ने बस इतना कहकर अपना जवाब दे दिया करण के इस जवाब पर अब कई लोगों का मानना है कि कंगना के जो ट्वीट्स है वो भी कम नहीं होते हैं कई बार उनके ट्वीट्स अब्यूसिव होते हैं तो ये भी एक तरह का वाइलेन्स सहीं हैं.

पोती आराध्या नहीं अमिताभ बच्चन के नन्हे पोते का ये हाल आया सामने

और करण ने कहा कि वो पूरी तरह से वाइलेन्स के खिलाफ़ है तो कंगना के सपोर्ट भी की है उन्होंने लेकिन इशारा भी किया है कि कंगना को भी अपने ट्वीट संभलकर करने की जरूरत है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply