कंटाप लुक और 120km की रेंज के साथ Benling के इस इलेक्ट्रिक स्कटूर ने जीता लोगों का दिल, देखें कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Benling ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बढ़ते डिमांड को देखते हुए शानदार चौका लगा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Benling Aura को मार्केट में उतार दिया है, जो लोगों की पहली पसंद बन गई है।

ये स्कूटर ना सिर्फ बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, बल्कि इसमें बेहतरीन ड्राइविंग रेंज भी मिल जाती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी काफी किफायती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

ढेरों आधुनिक फीचर्स से है लैस

जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स से लैस रखा गया है, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और डिस्क ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।

पावरफुल बैटरी और रेंज

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.26Kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो अपने मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम बनाता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत?

भारतीय मार्केट में आप Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 94,296 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 97,249 रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *