हाड़ कंपाती ठंड में बीपी और हाईपरटेंशन के साथ ही डायबिटीज के मरीजों को दिल के दौरे का खतरा बना रहता है। जरूरी है शरीर को गर्म कपड़ों से ढंककर और गर्म रखा जाए।
ठंड में हार्ट अटैक का खतरा
ठंड की वजह से शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती है और दिल तक रक्त पहुंचने में मुश्किल होती है। रक्त वाहिकाओं में खून का थक्का जमने लगता है। अक्सर देखा गया है सर्दियों में फाइब्रिनोजन हार्मोंस का स्तर शरीर में 23 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। वहीं प्लेटलेट्स भी कम होने लगते हैं, जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ता है।
क्यों होता है हार्ट अटैकक्यों होता है हार्ट अटैक
हाइपरटेंशन के साथ ही डायबिटीज और हाई बीपी के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि इस सर्दी में किसी को भी दिल के दौरे का खतरा हो सकता है।
हो चुकी हैं मौतें
कैसे करें बचावसर्दी से बचने के लिए डॉक्टर और विशेषज्ञों की राय पर अमल करना जरूरी है।
कई परत के ऊनी कपड़ों से शरीर को गर्म बनाकर रखें।
सिर से शरीर की गर्मी तेजी से बाहर निकल सकती है इसलिए सिर और कान को अच्छी तरह से ढंककर रखें।
घर में ही शारीरिक गतिविधि करें और ब्लड शुगर को नियंत्रित रखें।