KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जिसको टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 262 रन ही बना पाई। लेकिन दूसरी पारी में कंगारू टीम के बल्लेबाज 113 रन ही बना पाई। जिसके जवाब मे दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना के मैच जीत लिए। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का केएल राहुल को लेकर एक बयान काफी चर्चा मे है।
KL Rahul को लेकर रोहित शर्मा ने पेश की अपनी राय
टीम इंडिया के उपकप्तान का बल्ला काफी समय से शांत दिख रहा है और टीम मे शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज बेंच पर बैठे है। इसको लेकर काफी बार फैंस ने केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज मे भी भारतीय उपकप्तान का बल्ले मे जंग लगा हुआ दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सीरीज मे केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली पारी मे 20 रन बनाए वहीं दूसरे मैच मे भी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। दूसरी मैच मे केएल राहुल ने पहली और दूसरी पारी मे क्रमशः 17 और 1 रन बना कर आउट हो गए।
केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर हो रहे आलोचनाओ के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर अपने विचार को सबके सामने रखा है। रोहित शर्मा ने अपने बयान मे कहा कि, ” हम राहुल के साथ खड़े है। उनके पास रन बनाने की प्रतिभा है बस उन्हे इन पिचों पर रन बनाने की तरीके को ढूँढना होगा। वो अकेले क्या कर रहे हैं हम उस पर नहीं जा रहे है। हम उन्हे एक टीम की तरह देख रहे है। राहुल को लेकर मेरे यही विचार है।” ऐसे में ,शुभमन गिल को तीसरे टेस्ट में मौका मिलता नहीं दिखा रहा। लिहाजा, तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा अपने जोड़ीदार केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
Rohit Sharma said “We are backing Rahul, he has the potential, you need to find a method to score runs in these pitches, again we are not going to look too much at what an individual is doing, we look as a team, that is my thought on Rahul”.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2023
2022 मे काफी औसत रहा है KL Rahul का टेस्ट मे प्रदर्शन
साल 2022 के शुरू से ही केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला टेस्ट फॉर्मैट मे खामोश चल रहा है। राहुल ने टेस्ट मे अपना आखिरी अर्धशतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी 2022 को लगाया था। उसके बाद उन्होंने कई मैचों मे अपने दहाई अंक तक को नहीं छु पाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दोनों पारी मे क्रमशः 50 और 8, दूसरे टेस्ट मैच मे 12 और 10 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका बल्ला कुछ खास हरकत नहीं कर पाया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के दोनों पारियों मे क्रमशः 22 और 23 रन बनाए वहीं दूसरे मैच मे 10 और 2 रन पर आउट हो टीम को मझधार मे छोड़ दिया।