Ajab GazabIndia

कांग्रेस के उड गये तोते 11 राज्यों से सफाया, NDA तीसरी बार कर रही है जबरदस्त एंट्री.

कांग्रेस के उड गये तोते 11 राज्यों से सफाया, NDA तीसरी बार कर रही है जबरदस्त एंट्री.

ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.

कांग्रेस के उड गये तोते, 11 राज्यों से सफाया NDA तीसरी बार कर रही है जबरदस्त एंट्री

Exit poll: पंजाब में अकाली दल को झटका, कांग्रेस और AAP को मिली कितनी सीटें?

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में एनडीए को 21 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 24 फीसदी और शिरोमणि अकाली दल को 22 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब की 13 सीटों में से एनडीए को 1-3, कांग्रेस को 6-8, आम आदमी पार्टी को 3-5 और अकाली दल को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.

20:24 PM (IST) • 01 Jun 2024
Exit Poll Live: झारखंड में NDA दोहराएगा प्रदर्शन, इंडिया गठबंधन को लगेगा झटका

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड की 14 सीटों में से एनडीए को 11-13, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.

20:18 PM (IST) • 01 Jun 2024
Exit Poll Live: 543 में से 365 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एग्जिट पोल में एनडीए को 215-253 सीटें, इंडिया गठबंधन को 108-139 सीटें और अन्य को 2-10 सीटें मिलने की संभावना है.


हरियाणा में भाजपा को 2-3 सीटों का नुकसान

हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
Exit poll: ओडिशा में NDA रचेगा इतिहास, बीजेडी को लगा बड़ा झटका

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 18 फीसदी, बीजेडी को 33 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार ओडिशा की 21 सीटों में से एनडीए को 17-19, इंडिया गठबंधन को 0-2, बीजेडी को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
दिल्ली में BJP को 6-7 सीटें

राजधानी दिल्ली में BJP को 54 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है तो वहीं 44 फीसदी वोट INDIA ब्लॉक को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो BJP तो 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.

Also Read: लो जी हो गई सबकी बोलती बंद तीसरी बार फिर आ रहा है नरेंदर मोदी: Exit Poll

Lok Sabha Election Exit Poll Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, टीएमसी को लगेगा झटका

एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार पश्चिम बंगाल में एनडीए को 43 फीसदी, कांग्रेस को 13 फीसदी, टीएमसी को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 23-27, कांग्रेस को 1-3, टीएमसी को 13-17 सीटें मिलने की संभावना है.


गोवा में बराबरी का मुकाबला

गोवा में NDA को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो वहीं 43 फीसदी वोट INDIA को मिल सकती है. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो 2 में से 1-1 सीटें दोनों दलों के खाते में जाते दिख रही हैं.

गुजरात में NDA को बंपर सीटेंकांग्रेस के उड गये तोते 11 राज्यों से सफाया, NDA तीसरी बार कर रही है जबरदस्त एंट्री.
गुजरात में NDA को 63 फीसदी वोट शेयर मिला है. इसके अलावा INDIA को 33 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट के हिसाब से बात करें तो NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार ने निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है.
Exit Poll Live: गोवा में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर

एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गोवा की 2 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 1-2 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है. गोवा में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

19:43 PM (IST) • 01 Jun 2024
Lok Sabha Election 2024 Exit poll: गुजरात के गढ़ में बीजेपी का जलवा कायम, इंडिया गठबंधन लगा सकता है सेंध

एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गुजरात में एनडीए को 62 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 25-26 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

19:36 PM (IST) • 01 Jun 2024
Lok Sabha Election Exit Poll Live: 543 में से 274 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एग्जिट पोल में एनडीए को 149-179 सीटें, इंडिया गठबंधन को 94-115 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

19:28 PM (IST) • 01 Jun 2024
Exit Poll Live: राजस्थान में बीजेपी का जलवा कायम, कांग्रेस को लगेगा झटका

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 55 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 21-23 और इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

19:23 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit poll: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, एनडीए ने मारी बाजी

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एनडीए को 61 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 33 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 10-11 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

19:20 PM (IST) • 01 Jun 2024

NDA को मध्य प्रदेश में 28-29 सीटें

मध्य प्रदेश में INDIA को 33 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं. वहीं सीट की बात करें तो 29 सीटों वाले राज्य में NDA को 28-29 सीट मिलने जा रही हैं. इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने जा रही हैं.

छत्तीसगढ़ में NDA को फायदा

19:20 PM (IST) • 01 Jun 2024

Lok Sabha Election Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में एनडीए का जलवा कायम, कांग्रेस नहीं दिखा सकी कमाल

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में एनडीए को 54 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, 29 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 26-28 सीटें, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

19:11 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit Poll Live: 543 में से 209 सीटों के एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एग्जिट पोल में एनडीए को 92-117 सीटें, इंडिया गठबंधन को 91-107 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

झारखंड में NDA को 8-10 सीटें- एग्जिट पोल

झारखंड में NDA को 50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल में एनडीए को 92-117 सीटें, इंडिया गठबंधन को 91-107 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

19:09 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit Poll Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, जानें एग्जिट पोल में किसने मारी बाजी

महाराष्ट्र में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए को 22-26 और इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना है.

बिहार में NDA को नुकसान

19:05 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit poll: 543 में से 161 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एग्जिट पोल में 543 सीटों में से 161 सीटों के लिए सामने आए नतीजों में एनडीए को 70-91 सीटें, इंडिया गठबंधन को 68-82 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

19:01 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit poll: कर्नाटक में इंडिया गठबंधन को झटका, NDA ने मारी बाजी

कर्नाटक में एनडीए को 54 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की संभावना है. लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए को 23-25 सीटें, इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें और अन्य के खाते में 0 सीटें मिलने की संभावना है.

18:57 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit Poll Live: केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों पर NDA या I.N.D.I.A. किसने किया कब्जा? यहां देखें एग्जिट पोल का नतीजा

एग्जिट पोल में केंद्र शासित प्रदेशों की 7 लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 2-6 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 0 सीटें जाती दिख रही हैं.

18:53 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit Poll Live: नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में एनडीए की बमबम, इंडिया गठबंधन को झटका

एग्जिट पोल में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की 25 सीटों में से एनडीए को 16-21 सीटें, इंडिया गठबंधन को 3-7 और अन्य को 1-2 सीटें जाती दिख रही हैं.

18:48 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit poll: तेलंगाना में NDA करेगा कमाल, BRS को लगेगा झटका

तेलंगाना को लेकर एग्जिट पोल में एनडीए को 33 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी, बीआरएस को 20 फीसदी, एआईएमआईएम को 2 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 7-9, इंडिया गठबंधन को 7-9 और अन्य के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं.

18:44 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit Poll Live: आंध्र प्रदेश में एनडीए का जलवा, एग्जिट पोल में कांग्रेस नहीं खोल पा रही खाता

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 3 फीसदी, वाईएसआरसीपी को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. सीटों के लिहाज से यहां एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. आंध्र प्रदेश में 21-24 सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, वाईएसआरसीपी को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. आंध्र प्रदेश में इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने की संभावना है.



18:40 PM (IST) • 01 Jun 2024

Exit Poll Live: तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन का दिखेगा जलवा

तमिलनाडु में एनडीए को 19 फीसदी वोट, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी, एआईएडीएमके को 21 फीसदी और अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जाने की संभावना है. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 37-39 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, एनडीए के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही हैं.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply