कार में भरे हुए थे 500-500 के नोटों के बंडल, इतनी रकम देख पुलिस को आया चक्कर…

The car was filled with bundles of 500-rupee notes, the police were stunned to see such a huge amount
The car was filled with bundles of 500-rupee notes, the police were stunned to see such a huge amount

कवर्धा. छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने कवर्धा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 करोड़ से अधिक कैश जब्‍त कर लिया है. इसके साथ 3 लोगों को चिल्‍फी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है ये सभी रायपुर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि आबकारी चेकपोस्‍ट पर संदिग्‍ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी यह कार मंडला से रायपुर जाते समय रोकी गई थी. इसमें 500-500 के नोटों के बंडल भरे हुए थे. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है. इस मामले में अभी और भी खुलासे होने की संभावना है.

पुलिस ने बताया कि कार में मिले नोटों की गिनती गई तो यह रकम 2 करोड़ 27 लाख 50 रुपए पाई गई. इसके साथ पकड़े गए युवक इस रकम को लेकर कोई वैध दस्‍तावेज नहीं दिखा पाए, साथ ही उन्‍होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. युवकों का कहना था कि वे इस रकम से रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे थे. युवकों ने यह नहीं बताया कि यह रकम आखिर उन तक कैसे पहुंची थी? पुलिस इसी सवाल को लेकर पूछताछ कर रही है. इन युवकों के मोबाइल फोन और बैंक ट्रांजेक्‍शन आदि को लेकर भी पूछताछ होगी. पुलिस यह पता कर रही है कि आखिर इन लोगों के साथ किन-किन लोगों का संबंध है.

कार सवार 3 युवकों से शुरू हुई पूछताछ
एएसपी पुष्‍पेंद्र बघेल ने बताया कि यह कार्रवाई चिल्‍फी पुलिस ने की है और इसमें गगन जैन, अमन जैन और नवीन ठाकुर से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग को भी शामिल किया गया है. यह रकम कहां से आई और कहां जा रही थी. इन युवकों का वेरीफिकेशन कराया जाएगा. इनका इस रकम से क्‍या संबंध है, इस बारे में पूछताछ हो रही है. पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी रकम में कुछ और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *