टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो आईपीएल 2023 (IPL 2023) के जरिये क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं लेकिन मौजूदा जानकारी के मुताबिक वो अब इस टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे।
ऐसे में ये खबर मुंबई इंडियंस के साथ क्रिकेट फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का बयान सामने आया है जो उन्होंने काफी साल पहले बुमराह को लेकर दिया था।
बुमराह के एक्शन पर बोले थे अख्तर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के लिए आखिरी बार एशिया कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे जहाँ उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई थी और उसके बाद वो टी20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो गए। बुमराह अब तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना भी गया था लेकिन बाद में उन्होंने खुद अपना नाम वापस ले लिया।
इसी बीच शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक बयान सामने आया है जो उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर कही थी। करीब दो साल पहले एक टीवी चैनल पर बात करते हुए अख्तर ने बुमराह के चोटिल होने को लेकर कहा था,
”बुमराह की गेंदबाजी फ्रंटल एक्शन पर आधारित है। वह गेंद फेंकते वक्त स्पीड जनरेट करने के लिए अपनी पीठ और कंधे का इस्तेमाल करते हैं। हम जब गेंदबाजी करते थे तो साइड-ऑन हुआ करते थे और इससे पीठ पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता था। बुमराह के फ्रंट-ऑन एक्शन से दबाव से नहीं बचा जा सकता। जब उस तरह की बॉलिंग एक्शन के साथ आपका पीठ जवाब दे देता है तो आप कितनी भी कोशिश कर लें, आप इससे बच नहीं सकते हैं।”
अख्तर ने दी थी सलाह
गौरतलब है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सलाह दी थी कि अगर उन्हें अपना करियर लंबा रखना है तो कम मैच खेलने होंगे।
अख्तर ने कहा था,
”मैंने देखा अपनी पीठ के साथ संघर्ष कर रहे थे, शेन बॉन्ड का भी यही हाल था और दोनों का फ्रंटल एक्शन था। बुमराह को अब इस तरह से सोचने की जरूरत है कि मैंने एक मैच खेला और एक में आराम किया और रिहैब के लिए गया। उसे मैनेजमेंट की जरूरत है। यदि आप उन्हें हर मैच में मौका देते हैं तो एक साल में वह पूरी तरह से टूट जाएगा। उन्हें पांच में से तीन मैच में मौका दें और फिर उन्हें आराम दें। बुमराह को इस एक चीज को मैनेज करना होगा अगर उन्हें लंबा खेलना है।”
बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से भी बाहर हो सकते हैं।