कुवे में पानी पिने गया शख्स तभी सांपो के झुण्ड ने किया हमला… पानी पीना हुआ दुस्वार
सांप वह खतरनाक प्राणी है जिसके काटने से इंसान की मृत्यु होना तक निश्चित है इसीलिए कहा जाता है कि सही समय पर अपना ट्रीटमेंट कराएं वैसे बात की जाए अगर सांपों के प्रजनन की तो सांप एक बार में 30 से 40 अंडे तक दे सकती है और यह अंडे कभी-कभी 240 तक पहुंच सकते हैं।

आज के इस वीडियो को देख कर के भी आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा कि हां सांप एक बार में कितने अंडे देती है जहां आप देख सकते हैं कि एक बिल के अंदर इतने सारे सांप के बच्चे देखे गए जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। आइए दिखाते हैं वीडियो….
एक बिल में किए गए ढेरों सांप के बच्चे रेस्क्यू
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी के किनारे घूम रहे कुछ मछुआरों को कुछ सांप दिखाई दिए जिनका पीछा करते हुए वह एक बिल तक पहुंचते हैं, और वहां पहुंचकर के वहां का नजारा देखकर वह हैरान हो जाते हैं वह देखते हैं कि उस बिल में तो बहुत सारे सांप के छोटे-छोटे बच्चे थे उन्होंने तुरंत एक बॉक्स निकाला और उसमें एक एक सांप अपने हाथ से निकाल कर डालते गए और इस तरह से उन सांपों को रेस्क्यू करके बाहर ले आए।
वायरल वीडियो देखें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 47 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही इस पर 177k लाइक्स भी आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो चुका है और लोग इस पर कमेंट बॉक्स में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए।