google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
CricketIndia

कोहली ने पहली बार बताया उस ख़ास शख्स का नाम, जिसने धोनी से छीन विराट को सौपी कप्तानी


Virat Kohli in RCB Podcast : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रही है।सीरीज का अगला मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। सीरीज के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है।

आईपीएल में खेलने वाली सभी टीमें अपने-अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया सोशल मीडिया पर लेके आ रहीं हैं। इसी बीच रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत का पॉडकास्ट (Virat Kohli in RCB Podcast) शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। अपनी कप्तानी को लेके भी विराट ने बड़ा राज़ खोल दिया है।

Virat Kohli ने कहा MS Dhoni की बदौलत ही बने हैं कप्तान

'मुझे उन्होंने ही कप्तान बनाया....' कोहली ने पहली बार बताया उस ख़ास शख्स का नाम, जिसने धोनी से छीन विराट को सौपी कप्तानी 2

आईपीएल 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुकी हैं। भारतीय टीम लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। जिसमें आईपीएल के बड़े सुपरस्टार्स भी हैं।

इसी बीच आईपीएल की सबसे तगड़ी टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पूर्व दिग्गज कप्तान से की गई बातचीत का पॉडकास्ट (Virat Kohli in RCB Podcast) अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के कई अनछुए पहलुओं पर बात की है। इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन और एबी ने उन्हें क्या सलाह दी थी जब उनका खेलने का मन नहीं था तब। सभी विषयों पर कोहली ने खुल के अपने मन की बात रखी है।

इसी बीच कोहली ने उन्हें कप्तान बनाए जाने के पीछे की कहानी भी बताई है। विराट ने धोनी को उन्हें कप्तान बनाने को लेके बताते हुए कहा,“एमएस धोनी ने मुझे एक कप्तान के रूप में चुना, मैं 23 साल की उम्र से उनका उप-कप्तान था, जिसने हमारे बीच एक बहुत बड़ा सम्मान पैदा किया।”

कोहली ने पॉडकास्ट (Virat Kohli in RCB Podcast) में बताया काफी समय तक वो धोनी के डिप्टी की भूमिका में रहे। धोनी ने उनपर भरोसा दिखाया। इसी के चलते वो भारत के कप्तान बन पाए। नीचे दिए लिंक में पॉडकास्ट में विराट कोहली की पूरी बातचीत सुनें।

Virat Kohli in RCB Podcast Link :

शानदार कप्तान रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे महान कप्तान हैं। इस बात की गवाही आँकड़े भी देते हैं। साल 2014 में धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके बाद तत्काल प्रभाव से विराट कोहली भारत के रेड बॉल कप्तान बन गए थे।

कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिनमें से 40 में उन्हने जीत मिली और 16 में हार। इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत रहा है 58.8। जो कि भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा है। अपने 8 साल के कप्तानी के करियर में कोहली ने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की जिनमें से 65 में उन्होंने जीत दर्ज की, वनडे में उनका जीत प्रतिशत 68.42 का है।

अपनी कप्तानी में विराट ने 50 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 30 में जीत दर्ज की है। विराट भारत के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने सेना (South Africa,England,New Zealand,Australia) देशों में टी20 सीरीज जीती है।

 



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply