Ajab GazabIndia

कौनसी ऐसी चीज है जिसकी कोई परछाई नही होती? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

कौनसी ऐसी चीज है जिसकी कोई परछाई नही होती? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

IAS Interview Tricky Questions:​​ यूपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों से कई ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी आसान होता है. लेकिन आपको उनका जवाब काफी सोच समझकर देना होता है.​

​Tricky Questions: यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना हर भारतीय युवा का सपना होता है, लेकिन कुछ ही अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं क्योंकि यूपीएससी की प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा (Prelims & Manis Exam) के साथ-साथ इसका इंटरव्यू भी बेहद टफ माना जाता है.

कई अभ्यर्थी (Applicant) दोनों परीक्षा में सफल हो जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. इंटरव्यू (Interview) में पूछे जाने वाले सवाल बेहद ही ट्रिकी होते हैं. जिस कारण अभ्यर्थी सवालों में फंसकर रह जाते हैं. ऐसे ही ट्रिकी सवाल आज यहां जानेंगे. जो कि यूपीएससी के इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

1. सवाल: डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या है?
जवाब: अंग्रेजों के जमाने में इसे हर वर्ष तैयार किया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

2. सवाल: सूरज की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब: सात रंग.

3. सवाल: कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब: नहीं क्योंकि आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

4. सवाल: इंसान की एक आंख का वजन?
जवाब: एक आंख का वजन मात्र आठ ग्राम होता है.

5. सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

6. सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

जवाब: मुंबई.

7. सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

8. सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

9. सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

10. सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply