क्या सलमान की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की मौत…

Baba Siddique firing
Baba Siddique firing

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात गोली मारकर ह*त्या कर दी गई इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को तो गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पूछताछ भी जारी है अधिकारियों ने बताया कि इस ह*त्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कनेक्शन की जारी की जा रही है हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है मुंबई पुलिस के मुताबिक पुलिस सूत्रों से बिश्नोई गैंग के कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है.

पुलिस को ये संदेह है कि सिद्दीकी सलमान खान के साथ करीबी दोस्त है इस वजह से ये ह*त्या का कारण हो सकता है पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर एक 9.9 एमएम पिस्टल बरामद की गई है जिसका इस्तेमाल फायरिंग के दौरान किया गया है बताते चले इसी के साथ जिस दौरान बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई वो अपने बेटे जिशान सिद्दीकी का ऑफिस से बाहर निकल रहे थे.

बाबा सिद्दीकी को बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सिद्दीकी के निधन के बाद तमाम राजनीतिक चेहरों ने दुख जताया भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी ट्वीट करके एनसीपी नेता की ह*त्या पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को संवेदनाएं दी शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया.

और लिखा कि बाबा सिद्दीकी जी की ह*त्या चौंकाने वाली है हम उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और यहाँ तक की हम उनके दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं भेजते हैं ये तो भाग्यवश महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है प्रशासन और कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करता है बताते चलें मुंबई कांग्रेस ने भी वापस सिद्दीकी के निधन पर दुख जताया.

इसे भी जरूर देखें –

ट्वीट में मुंबई कांग्रेस ने कहा कि मुंबई कांग्रेस वापस सिद्दीकी जी के निधन से गहरे दुख में है उनकी जन सेवा और समुदाय के प्रति समर्पण हमेशा हमें याद रहेगा और इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनायें उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है उनकी आत्मा को शांति मिले वैसे आपकी इस पर क्या कुछ राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *