Ajab GazabIndia

क्या होगा तब जब पेट्रोल को इंडक्शन कुकर में डालकर उबाला जाए, जानिए

पेट्रोल एक ज्वलनशील पदार्थ है. अगर आप पेट्रोल को चूल्हे पर या एलपीजी गैस पर दूध की तरह उबालने की कोशिश करेंगे तो पेट्रोल में आग जल उठेगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पेट्रोल को इंडक्शन कुकर पर दूध की तरह उबाला जाए तो क्या होगा. मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से बीटेक इंजीनियर श्री हर्षित सिंह राजपूत के मुताबिक, कोई भी चीज आग किस तरह से पकड़ती है इस तकनीक के बारे में समझना होगा. यह दो प्रकार से होता है.

फ़्लैश पॉइंट

एक वाष्पशील पदार्थ का फ्लैश पॉइंट वह न्यूनतम तापमान होता है जिस पर उसकी वाष्प आग पकड़ लेती हैं. यानी कोई तरल पदार्थ जब एक न्यूनतम तापमान पर पहुंच जाता है तो उसमें से निकलने वाली भाप आसपास में मौजूद किसी भी अग्नि स्त्रोत से आग पकड़ लेती है.

ऑटो-इग्निशन तापमान

किसी पदार्थ का ऑटो इग्निशन वह न्यूनतम तापमान है जिस पर वह सामान्य वातावरण में बिना किसी बाहरी स्रोत, जैसे कि लौ या चिंगारी से सहजता से जल उठता है. यानी कोई तरल पदार्थ जब एक निर्धारित तापमान पर गर्म हो जाता है तो फिर उसे किसी बाहरी स्त्रोत की जरूरत नहीं होती, बल्कि वह अपने आप जल उठता है.

पेट्रोल का फ्लैश प्वाइंट (-43℃) होता है. यानी पेट्रोल की वाष्प -43℃ तापमान पर चिंगारी देने पर जल उठेगी. पेट्रोल का ऑटो इग्निशन तापमान (280 ℃)है, जिसका मतलब अगर पेट्रोल को 280℃ तक उबाला जाता है तो वह बिना चिंगारी जलने लगेगा. लेकिन अब यह सवाल है कि पेट्रोल को किस तरह उबाला जाए कि उसका तापमान 280℃ हो जाए.

अगर आप पेट्रोल को बर्तन में रखकर उबालना शुरु करेंगे तो280℃ तापमान पहुंचने से पहले ही वह वाष्प में बदल जाएगा और आग नहीं लगेगी. ऐसे में अगर आप पेट्रोल को बर्तन के अंदर रखकर इंडक्शन कुकर पर उबालते हैं और आसपास कोई आग का स्त्रोत मौजूद ना हो तो निश्चित रूप से भाप आग पकड़ लेगा. इसका परीक्षण विशेषज्ञों की निगरानी में किया गया. कृपया इसको किसी भी स्थिति में दोहराने की कोशिश ना करें. नहीं तो बड़ा ब्लास्ट हो सकता है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply