google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

क्रिकेटर मुकेश कुमार का बिहार की लड़की पर आया दिल, चट की सगाई पट करेंगे ब्याह


दोस्तों आपीएल ऑक्शन में 5.50 करोड़ में बिके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी लाइफ पार्टनर को चुन लिया है. गोपालगंज के एक होटल में मुकेश कुमार और दिव्या सिंह ने सगाई की.

छपरा की रहने वाली दिव्या सिंह मुकेश कुमार सिंह की लाइफ पार्टनर बनेगी. आइपीएल सीजन-2023 के बाद दोनों शादी करेंगे. रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में परिवार के सदस्य के साथ-साथ गोपालगंज की कई दिग्गज हस्तियां और उनके क्रिकेटर दोस्त शामिल हुए.

रिंग सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गयी हैं, जिसमें मुकेश कुमार सिंह और उनकी होनेवाली लाइफ पार्टनर दिव्या सिंह दोनों स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दिव्या सिंह छपरा की रहनेवाली हैं और मुकेश के करीबी दोस्त मानी जाती हैं, जो अब लाइफ पार्टनर बनने जा रही हैं. साधारण परिवार से आनेवाली दिव्या के परिवार के सदस्य भी इस सगाई में शामिल हुए. सगाई के बाद परिवार के सदस्यों के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार सिंह काशी की यात्रा पर निकल गये.

मुकेश गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी स्व काशीनाथ के पुत्र हैं. पिता के निधन के बाद से उनकी मां मालती देवी मां-बाप की जिम्मेदारियां निभाती हैं. दो भाइयों में मुकेश कुमार छोटे हैं, जो बीते 21 फरवरी से नये घर पर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोपालगंज में पहुंचे हैं.

मुकेश कुमार सिंह के करियर पर गौर करें तो गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन से निकलकर बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद उन्होंने बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेला. रणजी ट्रॉफी से इंडिया-ए टीम में बीते साल-2022 में शामिल हुए. इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिये. बेहतर प्रदर्शन के बाद इसी साल इंडिया टीम का हिस्सा बने. अब आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply