google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल को और मौका देना चाहते हैं कोच द्रविड़, कहा- हम उसे स्पोर्ट करेंगे…


दिल्ली टीम मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया है। भारत ये मैच तो जीत गया लेकिन चिंता जो थी, वो ज्यों कि त्यों हैं। हम बात कर रहे हैं केएल राहुल (KL Rahul) के ख़राब फॉर्म की जो पहली और दूसरी पारी में देखने को मिला। अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुद अपने शिष्य का बचाव किया है। आइये जानते हैं, द्रविड़ ने राहुल को लेकर की दलील दी है।

द्रविड़ ने किया केएल राहुल का बचाव

IND vs AUS: ''हमे उसे और मौका देंगे'', ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं केएल राहुल, फिर भी कोच द्रविड़ आँख मूंदकर कर रहे हैं भरोसा 1

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस समय बेहद ही ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं। दिल्ली टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा जहाँ वो ढंग से 20 रन भी नहीं बना पाए।

इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने केएल राहुल (KL Rahul) का बचाव किया है।

मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा,

”मुझे लगता है कि उसे अपनी तकनीक पर भरोसा करने की जरूरत है। ये सिर्फ एक दौर है। वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाए हैं, हम उसका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

उन्होंने आगे कहा,

”मेरा मानना ​​है कि उसके पास इससे बाहर आने की क्वॉलिटी और क्लास है। इस इकाई के साथ काम करना बहुत अच्छा है। फोर्मट्स को मैनेज करना बहुत कठिन होता है लेकिन बहुत सारी तकनीकी कोचिंग नहीं है, बस साधारण बातचीत और उन्हें चुनौती देना है, और जब वे अच्छा करते हैं तो उनकी पीठ थपथपाना है।”

बता दें कि राहुल लंबे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें टीम में मौका मिल रहा है।

पिछले दो मैचों में रहे हैं फ्लॉप

kl rahul test web (5)

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं। दिल्ली टेस्ट मैच की दो पारियों में मात्र 18 रन बना पाए जबकि नागपुर टेस्ट में उनके बल्ले से महज 20 रन ही निकले। वहीं, पिछली 7 टेस्ट पारियों में राहुल के बल्ले से 8, 12, 10, 22, 23, 10 और 2 रन ही निकले हैं। साथ ही उनके बल्ले से टेस्ट में आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। से में ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि वो इस समय बेहद ही ख़राब फॉर्म में हैं और उनकी जगह तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply