google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

खेसारी के नाम का उड़ा गर्दा, ‘बोल राधा बोल’ गाने को मिले 5 पुरस्कार, हर जगह टॉप पर खेसारी का गाने


Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव का नाम इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। बात उनके होली गाने की हो या उनकी फिल्मों की। खेसारी के नाम का गर्दा इस समय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त तरीके से उड़ रहा है। स्क्रीन एंड स्टेज सिनेमा अवार्ड 2023 में भी खेसारी लाल यादव का जलवा दिखाई दिया। अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए मशहूर खेसारी को इस अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट एक्टर और सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान शो में रीजनल इंडस्ट्री की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का बोलबाला रहा। इस फिल्म ने अलग-अलग श्रेणी में टोटल 5 अवार्ड जीते हैं।

whatsapp

Khesari Lal Yadav Won 5 Award

बोल राधा बोल का अवॉर्ड शो में बोलबाला

स्क्रीन एंड स्टेज सिनेमा अवॉर्ड 2023 में खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की फिल्म बोल राधा बोल का बोलबाला रहा। इस फिल्म ने अलग-अलग श्रेणी में कुल 5 अवार्ड जीते। निर्माता विजय कुमार यादव की इस भोजपुरी फिल्म को इंडस्ट्री का बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट मेल सिंगर, बेस्ट कैमरामैन पर्सन, बेस्ट कॉमेडियन के अवार्ड से नवाजा गया। फिल्म के निर्माता विजय कुमार यादव इस कामयाबी से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि ऐसे पुरस्कार मिलने से हमें आगे और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है। बोल राधा बोल को 5 अवॉर्ड मिले है, जिसकी खुशी मैं बयां नहीं कर पा रहा हूं। बोल राधा बोल साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म है।

whatsapp-group

गोविंदा ने खेसारी को दिया अवॉर्ड

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि खेसारी लाल यादव ने हर बार की तरह इस बार भी इस फिल्म में कई एक्सपेरिमेंट किए, जो लोगों को काफी पसंद आए और यही वजह रही कि यह फिल्म साल 2022 की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस अवॉर्ड शो में कई दिग्गज हस्तियां कोलकाता के स्टेडियम में पहुंची थी। बता दें कि ये अवॉर्ड फंक्शन कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में हुआ था, जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कुछ कलाकार नजर आए। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने खेसारी को अवार्ड देकर उनकी बेहतरीन गायकी के लिए सम्मानित किया।

बोल राधा बोल को मिले 5 अवार्ड

  • खेसारी लाल यादव, बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बोल राधा बोल
  • खेसारी लाल यादव, बेस्ट सिंगर अवॉर्ड, बोल राधा बोल
  • आरआर प्रिंस, बेस्ट कैमरा पर्सन अवॉर्ड, बोल राधा बोल
  • बोल राधा बोल, बेस्ट फिल्म अवार्ड
  • संजय वर्मा, बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड, बोल राधा बोल



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply