गर्मियों में आता है नाक से ब्लड, तो ये घरेलू उपाय आ सकते हैं काम

Home Remedies To Prevent Nose Bleeding: गर्मी का मौसम में बहुत सारे लोग परेशान हो जाते हैं। इसके पीछे की वजह है की ये मौसम लोगों को सहन नहीं होता है। इसी मौसम में नक्सीर का खतरा भी बढ़ जाता है। नक्सीर होने के पीछे कई सारी दिक्कतें हैं जैसे कि नाक के अंदरूनी नस में ब्लड वेसल्स का डैमेज हो जाना, ज्यादा गर्मी हो जाना, अत्यधिक तेल मिर्च मसाले के सेवन से, जरूरत से ज्यादा छींक आना आदि। ऐसे में यदि आप भी गर्मियों के मौसम में नक्सीर की समस्या से परेशान रहते हैं तो ये उपाय आपके काफी ज्यादा काम आ सकते हैं:

ये कुछ घरेलू उपाय हैं तो नक्सीर की समस्या से निजात दिलवा सकते हैं:

यदि आपके नाक से एकदम से खून आने लगे, तो अपने नाक को तुरंत ही हल्के हाथों से दबा लें। इससे खून बहना बंद हो जाएगा। मात्र 1 मिनट के अंदर आपके नाक से ब्लड निकलना बंद हो जाएगा।

इसके बाद भी अगर नाक से खून आना बंद नहीं हो रहा है तो नोज ब्लीडिंग होने पर आइस क्यूब पैक को दो मिनट तक अपनी नाक में रगड़ें। जैसे ही ठंडक पहुंचेगी तुरंत नाक से ब्लीडिंग होना बंद हो जाएगी।

नाक से ब्लड निकलने पर प्याज भी कारगर साबित हो सकता है। प्याज के रस को लेकर रुई में डुबोकर नाक में एक मिनट रख रखें। नाक से ब्लीडिंग रुक जाएगी।
इसके अलावा नक्सीर होने पर गुलाब जल भी बेहद काम आ सकता है। गुलाब जल को रुई में लें और नाक पर रखें। इससे भी आपको आराम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *