Ajab GazabIndia

गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 57.5 रुपये हो गया सस्ता, जानें नया रेट

नई दिल्ली LPG Gas Cylinder Price: दिवाली खत्म हो गई हैं इसके बाद एलपीजी ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर मिली है। दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में कटौती की गई है। जिसके बाद लोग खुशी से झूम रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें सरकारी तेल कंपनियों ने गैंस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। इसके बाद कीमतों को लागू कर दिया गया है। ये बदलाव कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में किया गया है। वहीं धरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकारी तेल कंपनी आईओसीएल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि कि 16 नवंबर से गैस सिलेंडर कम हो गया है। इस बार तेल कंपनियों ने कमर्सियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। इसके बाद 19 किला वाले सिलेंडर की कीमत में 57.50 रुपये की कटौती की गई है।

फटाफट चेक करें रेट्स

आज की गई कटौती के बाद में दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट में 1755.50 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में 1885.50 रुपये, मुंबई में 1728 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की 1942 रुपये है।

1 तारीख को हुई थी बढ़ोतरी

बता दें इस दिवाली से ठीक पहले यानि कि 1 तारीख को कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतें लगातार जस की तस बनी हुई हैं।

30 अगस्त को सरकार ने 200 रुपये की कटौती

बता दें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 अगस्त को बदलाव किया गया था। उस दौरान सरकार की ओर से गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की गई थी। वहीं उज्जवला स्कीम वाले लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया था।

जानें क्या है 14 किलो वाले सिलेंडर का दाम

आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का बिक रहा है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply