2013 में महाभारत सीरियल में शफाक नाज ने कुंती का किरदार निभाया था।
लेकिन, शफाक नाज असल जिंदगी में अपने किरदार से काफी अलग हैं। वह बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं।
ये बात फैंस को हजम नहीं हो रही है. वह एक्ट्रेस को कुंती का किरदार निभाते हुए इस बोल्ड अवतार में देखना पसंद नहीं कर रही हैं.
शफक नाज ने महाभारत सीरियल से पहले सपना बाबुल का…विदाई से डेब्यू किया था। लेकिन, वह इस सीरियल में कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं।
लेकिन, जहां लोगों के बीच कुंती के किरदार ने उन्हें लोकप्रिय बनाया, वहीं इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिले.