घटती डिमांड के बीच लॉन्च हो रही 3 नई Sedans, भर सकती हैं सेगमेंट में नई जान, देखें डिटेल

Upcoming Sedan Cars: बाजार में आजकल सेडान की सेल में काफी कमी आ गई है। वहीं हैचबैक और एसयूवी की बिक्री में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि अभी भी कई ग्राहक हैं जो प्रीमियम फील के लिए सेडान सेगमेंट कारों को लेना पसंद करते हैं। अगर आप भी एक नई सेडान खरीदने पर विचार कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट को आप जरूर पढ़ें। क्योंकि इस रिपोर्ट में हमने साल 2024 में लॉन्च होने वाली कुछ पॉपुलर सेडान के बारे में बात की है।

2024 Maruti Suzuki Dzire डिटेल्स

मारुति सुजुकी कुछ समय पहले ही अपनी नई स्विफ्ट (Maruti Swift) को देश के वाहन बाजार में पेश किया है। वहीं अब कंपनी 2024 Maruti Dzire को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो 2024 दिवाली सीजन तक इस सेडान को कंपनी मार्केट में ला सकती है। इसमें नया 1.2L, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलने वाला। जो पहले के मुकाबले ज्यादा पावर और पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी। इसमें मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

New Generation Honda Amaze डिटेल्स

सेडान सेगमेंट में आने वाली Honda Amaze कंपनी की काफी लोकप्रिय सेडान है। इसका लुक काफी आकर्षक है और इसमें शानदार परफॉरमेंस ऑफर किया गया है। कंपनी अपनी इस सेडान के न्यू जेन मॉडल को बाजार में पेश करने वाली है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को एलिवेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया जा रहा है।

उम्मीद की जा रही है कि इस नई सेडान को इसी साल फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में उतारा जाएगा। इसमें पहले की तरह ही 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जारी रह सकता है। जिसकी क्षमता 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का टॉर्क बनाने की है।

Skoda Slavia Facelift डिटेल्स

पिछले दो सालों से भारतीय बाजार में Skoda Slavia की बिक्री हो रही है। वहीं अब खबर सामने आई है कि कंपनी जल्द ही बाजार में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करेगी। 2024 स्कोडा स्लाविया को कंपनी स्कोडा के अन्य MQB A0-IN प्लेटफॉर्म बेस्ड मॉडल के समान लेवल 2 ADAS के साथ लाने वाली है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा 1.0L, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल (115bhp/175Nm) और 1.5L, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल (150bhp/250Nm) इंजन कंपनी जाड़ी रख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *