Ajab GazabIndia

घर में कालीन के नीचे दफन था सालों पुराना राज! सड़ी लकड़ी ने दिखाया ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता, उड़े होश.

घर में कालीन के नीचे दफन था सालों पुराना राज! सड़ी लकड़ी ने दिखाया ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता, उड़े होश.

ज्यादातर पुराने घरों में पहले लोग खुफिया कमरे और आलमीरा बनवाते थे. इसके पीछे की वजह चोरी-डकैती से घर को सुरक्षित रखना होता था. लोग इन खुफिया जगहों पर ही अपने कीमती चीजों को छुपाकर रख देते थे. इस बीच उस शख्स की मौत हो जाए, तो उस घर का वो राज हमेशा के लिए दफन ही रहता था. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही घर की कहानी वायरल हो रही है. मामला यूनाइटेड किंगडम का है, जहां के रहने वाले एक शख्स ने अपने सैकड़ों साल पुराने घर को बेच दिया. शायद उसे अपने इस घर के राज के बारे में जानकारी नहीं थी, जिसके अंदर एक ‘दूसरी दुनिया’ में जाने का रास्ता था. चूकि यह घर काफी टूटा फूटा था, ऐसे में मरम्मत के दौरान खरीदार को वो सीक्रेट कमरा नजर आ गया.

घर में कालीन के नीचे दफन था सालों पुराना राज! सड़ी लकड़ी ने दिखाया ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता, उड़े होश.


himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply