google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Wednesday, September 20, 2023
India

घर में सिक्योरिटी कैमरा लगवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, घर की प्राइवेसी में नहीं आएगी कोई परेशानी – Auto News

Auto News:

आज के समय का जो माहौल है उसको ध्यान में रखते हुए हर कोई अपने घर पर या घर के बाहर कैमेरा जरूर लगवाता है।

कैमरा लगवाने से किसी भी घटना के होने के चांस बहुत ज्यादा कम हो जाते हैं साथ ही घर और आस पास की जगह भी सुरक्षित रहती है।

जैसे जैसे इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया आधुनिक होती जा रही है। वैसे वैसे ही वो एक के बाद एक अपडेट कैमरे में या फिर सिक्योरिटी डिवाइस में लेकर आ रहे हैं।

इन सारे डिवाइस की ज्यादातर जरूरत शहरो में पड़ती है। जहां घर के सभी लोग बाहर काम करने चले जाते हैं या फिर कोई एक दूसरे को आसपास ज्यादा नहीं जानता है। ऐसी सिचुएशन में लोग घर में या उसके आसपास कैमरा लगवाते हैं।

इसकी अलावा घरों में काम कर रहे नौकरों पर नजर रखने के लिए भी कई लोग अपने घर के अंदर कैमरा लगवाते हैं ताकि सारी चीजें सुरक्षित रहें। लेकिन अगर हम से कहें की आपके घर में लगाया गया यही डिवाइस आपकी

प्राइवेसी का दुश्मन है तो? या हम यह कहें की आपके इस कैमरे में आप बिल्कुल भी सेफ नहीं हैं बल्कि आपका प्राइवेट डेटा कभी भी आ कहीं भी लीक हो सकता है तो?

शायद आपको हमारी इस बात पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन जो बात हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं वो आपकी और आपके घर की प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, अगर आप कभी भी अपने घर के कैमरा लगवाते हैं। तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें ताकि आपकी घर की और आपकी सुरक्षा पर किसी भी तरह को कोई परेशानी न आए।

आप जब भी अपने घर में कैमरा लगवाएं उसमें आप एक बार का ध्यान जरूर रखें की आप अपने कैमरे का पासवर्ड काफी स्ट्रॉन्ग रखें। ताकि कोई भी आसानी से आपके कैमरे को। ऑपरेट न कर पाए। इसके साथ ही एक बात का और ध्यान रखें कि ज्यादा लंबे समय तक आप एक ही पासवोर्ड का इस्तेमाल न करें। ज्यादा समय तक एक पासवर्ड का इस्तेमाल भी आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

जब भी आप अपने घर में कैमरा लगवाएं उसमें एक बात का ध्यान रखें की घर के मेंबर ही कैमरा के डेटा को देख सकें या उसका इस्तेमाल करे सकें। इसके लिए आपको कैमरा के स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के साथ साथ डिवाइस का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी जरूर करना है।

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply