लखनऊ। यूपी के संभल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी को धमका रहा है कि वह उसे चाक़ू मार देगा। बुजुर्ग पुलिस पर हराम के पैसे खाने का आरोप लगा रहा है। फिर पुलिसकर्मी ने वीडियो रिकॉर्ड करके कहा कि अगर तुम मुल्ला जी हो तो कसम खा कर कहो। इसी बात पर वह भड़क गया और पुलिस को चाकू मारने की धमकी दे दी।
चाकू मार दूंगा
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की किसी बात पर बुजुर्ग से बहस हो गई। इस दौरान बुजुर्ग ने कहा कि तुम ड्यूटी नहीं बल्कि हराम की खा रहे हो। इस पर पुलिस ने कहा कि अपने बच्चे की कसम खा कर कह अगर किसी ने पैसे को लेकर कुछ कहा हो तो। फिर बुजुर्ग धमकाते हुए कहता है कि अभी चाकू छुपा कर लाऊंगा और घुसा दूंगा। वीडियो संभल रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है।
शरिया होता तो फिर …
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये चरमपंथी संविधान से दुखी है। कह रहा है हमारी हुकूमत यानी शरिया होता तो गाड़ी रोकने पर पुलिस वाले के पेट में चाक़ू मार देता। फ़िलहाल UP पुलिस इसे कायदे से संविधान रटा रही है।