google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
CricketIndia

चौथे टेस्ट के पहले दिन बने 8 रिकाॅर्ड, रविंद्र जडेजा ने किया कमाल तो उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 255 रन लगाए। भारतीय गेंदबाज उनके केवल चार खिलाड़ियों को आउट जमकर पाए है।

उस्मान ख्वाजा जहां अपना शतक लगा कर क्रीज पर बने हुए है वहीं कैमरून ग्रीन भी नाबाद 49 रन बना चुके हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए वह अभी तक दो विकेट ले चुके है।

ऑस्ट्रेलिया के सभी बाल्लेबाजों के बात से रन आए। पर केवल उस्मान ख्वाजा और कैमरून ही अपनी पारी को बड़ा कर सके। हर विकेट के लिए कुछ न कुछ रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255 रन पहुंचाने में मदद की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करते रही तो आराम से 400 प्लस स्कोर बना लेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बने कुल 8 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. रविंद्र जडेजा ने बीजीटी 2023 में लेबुस्चगने को 4 बार और स्मिथ को 3 बार आउट किया है।

2. इस बॉर्डर गावस्कर में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी लगे। उनके अलावा केवल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, उस्मान ख्वाजा ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4

3. पहली बार इस साल के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरा।

4. सर्वाधिक ‘बोल्ड’ विकेट लेने वाले भारतीय पेसर

167 – कपिल देव
140 – जहीर खान
125 – जवागल श्रीनाथ
117 – मोहम्मद शमी*
98 – जसप्रीत बुमराह
84 – ईशांत शर्मा
77 – अजीत आगरकर

5. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ओपनर के रूप में एशिया में सर्वाधिक 50+ स्कोर

10 – मैथ्यू हेडन
08 – उस्मान ख्वाजा*
08 – डेविड वार्नर
07 – माइकल स्लेटर

6. श्रेयस अय्यर ने आज अपने कैरियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की।

7. एशिया में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक:

6 – एलन बॉर्डर
5 – रिकी पोंटिंग
5 – स्टीवन स्मिथ
4 – माइकल क्लार्क
4 – एडम गिलक्रिस्ट
4 – मैथ्यू हेडन
4 – माइकल हसी
4 – डेमियन मार्टिन
4 – उस्मान ख्वाजा

8. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रविंद्र जडेजा द्वारा आउट किए गए खिलाड़ी।

8 – एंजेलो मैथ्यूज
7 – मोईन अली
7 – एलिस्टेयर कुक
7 – पैट कमिंस
7 – स्टीवन स्मिथ

ये भी पढ़ें- हरलीन- सोफिया के तूफानी पारी में उड़ी स्मृति मंधाना की टीम, गुजरात ने 11 रनों से दी करारी मात

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply