जेब में सुतली बम रखकर घूम रहा था लड़का, अचानक लग गई आग, उड़ गया प्राइवेट पार्ट!

The boy was roaming around with a cotton bomb in his pocket, suddenly it caught fire, his private part was blown off!

दिवाली से ही हादसों का सिलसिला शुरू हो जाता है. कहीं अगलगी की घटना होती है तो कहीं पटाखों की वजह से लोग जल जाते हैं. तमाम प्रिकॉशन के बाद भी जरा सी लापरवाही भी बड़े हादसों को न्योता दे देता है. खासकर बच्चों के साथ तो खास सावधानी बरतने की जरुरत पड़ती है. लेकिन जहां थोड़ा सा भी ध्यान भटकता है, वहीं हादसे हो जाते हैं.

related posts

अलवर में दिवाली की रात एक दर्दनाक घटना घटी. पंद्रह साल के लड़के के पैंट की जेब में रखे सुतली बम में आग लग गई, जिससे हुए विस्फोट में लड़का घायल हो गया. लड़के के प्राइवेट पार्ट इस घटना में बुरी तरह झुलस गए. लड़के का उपचार अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जेब में भर रखा था बम
घटना अलवर के वैशाली थाना क्षेत्र का है. यहां दिवाकरी मोहल्ले में एक बच्चा दिवाली की रात आतिशबाजी कर रहा था. उसने अपने पैंट की जेब में पटाखे भर रखे थे. तभी उसके हाथ का दीया नीचे गिर गया और पैंट में रखे पटाखे इसकी आग की चपेट में आ गए. इससे पहले की बच्चा कुछ समझ पाता, पटाखे उसकी जेब में ही फटने लगे. इस हादसे में बच्चे का पैर और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह झुलस गया है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

घरवालों ने जताया आक्रोश
घायल लड़का नौंवीं का छात्र है. अस्पताल में उसके भाई ने प्रशासन पर जमकर गुस्सा जताया. उसने कहा कि पटाखे बैन कर देने चाहिए. ये जिस आसानी से बिकते हैं, उसकी वजह से ही ये हादसे हो रहे हैं. अगर पटाखों पर बैन होता तो उसका भाई आज अस्पताल में नहीं होता. फिलहाल डॉक्टर्स घायल छात्र का इलाज कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *