Jacqueline Fernandez के बर्थडे पर सुकेश का तोहफा
भले ही सुकेश से कनेक्शन होने की वजह से जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किल बढ़ी हो, लेकिन उनके फैंस की किस्मत अब चमकने वाली है। बता दें कि जेल में बैठे-बैठे एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने 11 अगस्त को अपना फेवरेट दिन बताया है। इसी दिन जैकलीन का जन्मदिन है। सुकेश ने लिखा कि वो जैकलीन के बर्थडे पर उनके 100 फैंस को आईफोन 15 प्रो गिफ्ट करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के गाने Yimmy Yimmy को लेकर कहा है कि वो इस गाने के दीवाने हो गए हैं। अब इस गाने को लेकर उन्होंने एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।
Jacqueline Fernandez के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा
जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के लिए लिखे लेटर में सुकेश ने लिखा है कि Yimmy Yimmy को अब से 30 दिनों में जो भी सपोर्ट करेगा, उन 100 विनर्स को जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर IPhone 15 Pro गिफ्ट में मिलेगा। इन सभी विजेताओं के नाम भी जैकलीन के बर्थडे पर ही अनाउंस किए जाएंगे। सुकेश ने अब फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो इस गाने को इतना सपोर्ट करें कि ये ब्लॉकबस्टर, चार्टबस्टर बने और सारे रिकॉर्ड तोड़ दे।
विवादों से हैं Jacqueline Fernandez का नाता
बता दें कि जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का विवादो से नाता रहा है। जैकलीन को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने महाठग सुकेश चंद्रशेखर को डेट किया था। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। वहीं 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन का नाम भी सामने आ गया। इस वजह से जैकलीन का पूरा करियर बर्बाद हो गया। मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।