England VS New Zealand: दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड एक रन से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. लेकिन इस समय इंग्लैंड टीम जीत के करीब थी, लेकिन मैच में आखिरी में न्यूज़ीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी कर एक रन से जीत लिया. न्यूज़ीलैंड की जीत में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया जब फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक बिना खाता खोले रन आउट हो गए, वह ऐसा समय था जब इंग्लैंड को एक बड़ी पारी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन हैरी ब्रूक रन आउट हो गए.
हैरी ब्रूक का रन आउट बना टर्निंग प्वाइंट
हैरी ब्रूक जिस समय रन आउट हुए उस समय इंग्लैंड के 4 विकेट गिर चुके थे. यही नहीं हैरी ब्रूक की किस्मत इतनी खराब थी कि वह एक भी गेंद नहीं खेल पाए और ‘डायमंड डक’ के शिकार हो कर आउट हुए. बता दें कि डायमंड डक’ उस खिलाड़ी को कहते हैं, जब बल्लेबाज बिना गेंद खेले आउट हो जाता है. बूक्र के आउट होने के बाद बेन फोक्स भी आउट हुए, जब इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी और इन दोनों बल्लेबाजों का एका साथ आउट होना टर्निंग प्वाइंट बना.
OH MY WORD. WHAT IS GOING ON.
Harry Brook is run out without facing a ball…
England in real strife 😬#NZvENG pic.twitter.com/g3kC3ss4zA
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 27, 2023
1 रन से जीती न्यूजीलैंड की टीम
बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड (England VS New Zealand) को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिएै 256 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इग्लैंड की पूरी टीम 256 रनों पर ऑलआउट हो गई. न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट नील वैगनर को मिले, वैगनर ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पेवलियन की राह दिखाई. जबकि कीवी टीम के स्टार गेंदबाज टीम साउदी को तीन विकेट मिले. इसके अलावा मैट हैनरी को भी दो विकेट मिला. इंग्लैंड को हराकर न्यूज़ीलैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. क्योंकि पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराया था.