google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

ट्विंकल खन्ना नहाते हुई ऊप्स मोमेंट्स का शिकार | The Hindu Media





फिल्म ” इतिहास ” 1997 में रिलीज़ हुई थी जिसमे ” अजय देवगन ” ने बोहत ही शानदार अभिनय किया था फिल्म का ” चोरी चोरी दिल लेके ” गाना इतने सालों बाद भी एवरग्रीन है, इसे सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं, एक्ट्रेस ” ट्विंकल खन्ना ” ने इस गाने पर डांस किया है और ” अलका याग्निक ” ने गाने को अपनी आवाज दी है।

जबसे शॉर्ट वीडियो का चलन चला है, तबसे लोग इंस्टाग्राम के रील्स जैसे प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियो पोस्ट करते हैं. कुछ ही सेकंड वाले वीडियो मात्र कुछ ही दिनों में काफी वायरल हो जाते हैं. उनका यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और यह इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज बटोर रहा है.

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना टण्डन नहाते हुई दिख रही हे साथ में किसी जिल के किनारे अजय देवगन भी नहाते हुई दिख रहे हे उसे देख कर ट्विंकल खन्ना प्यार में पड़ जाती हे और ऐ जो गण बज रहा हे उस पर दोनों डांस करते हे इस गाने को कुमार साणु जी ने अपनी आवाज दी हे

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @GIRIRAJ SAINI ( RAJ ) नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में रवीना टंडन ने सबका मन मोह लिया हे । अब तक इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thehindumedia अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply