google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Thursday, September 21, 2023
India

डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को रोमांचक मैच में दी 2 रन से मात, टिम सीफर्ट ने खेली तूफानी पारी – Cricket News

Cricket News:

ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 13वें मैच में डरबन कलंदर्स ने टिम सीफर्ट, क्रेग एर्विन और आसिफ अली की शानदार पारियों की मदद से जोहान्सबर्ग बफेलोज को 2 रन से हरा दिया। इस मैच में जॉबर्ग की तरफ से युसूफ पठान और  मोहम्मद हफीज ने भी शानदार पारिया खेली थी। जॉबर्ग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम सीफर्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 20 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं आसिफ अली 10 गेंद में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 14 गेंद में दो चौको और दो छक्कों की मदद से 30* रन की पारी खेली। जोहान्सबर्ग  बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वेलिंगटन मसाकाद्जा और एक विकेट रवि बोपारा को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोहान्सबर्ग बफेलोज की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 119 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन युसूफ पठान ने बनाये। उन्होंने 15 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद हफीज के बल्ले से 30(13) रन निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद आमिर ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट तेंदई चतारा, डेरिन डुपाविलॉन और ब्रैड इवांस के खाते में गया। 

टीमें 

डरबन कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, आसिफ अली, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, ब्रैड इवांस, तेंदई चतारा, डेरिन डुपाविलॉन, मोहम्मद आमिर। 

जोहान्सबर्ग बफेलोज की प्लेइंग इलेवन: विल स्मीड, मिल्टन शुम्बा, युसूफ पठान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज (कप्तान), रवि बोपारा, वेसली मधेवेरे, नूर अहमद, ब्लेसिंग मुजरबानी, उस्मान शिनवारी, वेलिंगटन मसाकाद्जा।  

Sumeet Dhiman
the authorSumeet Dhiman

Leave a Reply