दामाद से प्यार करके माँ ही बन गयी बेटी की सौतन, आधी रात को जंवाई साथ भागी!.

 दामाद से प्यार करके माँ ही बन गयी बेटी की सौतन, आधी रात को जंवाई साथ भागी!.

राजस्थान से लव अफेयर का ये अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक 40 साल ककी साल को अपने 27 साल के दामाद के साथ प्यार हो गया और उन दोनों के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ गयी के दोनों ने घर से भाग जाने का फैसला कर लिया

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी :
राजस्थान की ये लव स्टोरी आज पूरी विश्व में प्रसिद्ध हो गयी है जहाँ एक माँ ही अपनी बेटी की सौतन बन गयी, उसे अपने दामाद से प्यार हो गया और उन दोनों के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ गयी के दोनों ने कई बार साथ में रात भी बीते और बिस्तर शेयर किया, आखिरकार दोनों ने घर से भाग जाने का फैसला कर लिया और दोनों इसके लिए प्लान बनाने लग गए |

बनाया ये प्लान :
सास को भगाने के लिए दामाद ने प्लान बनाया, उसने पहले अपने ससुर को खूब सारी शराब पिलाई, जब ससुर नशे में धुत हो गया तो वो अपनी सास को लेकर घर से भाग गया | जब सुबह ससुर उठा तो सच्चाई जान ससुर के होश उड़ गए और वो भागा भागा पुलिस के पास जा पहुंचा |

ससुर ने की कंप्लेंट :
रिपोर्ट में सासुर ने सब सच्चाई बताते हुए बताया की पहले से ही उसे इन दोनों के रिश्ते पर शक हो रहा था, इन दोनों ने सास और दामाद के पावन रिश्ते को जो माँ बेटे जैसा रिश्ता होता है, उसे अपवित्र कर दिया है | जंवाई ने पहले उसे शराब पिलाई और जब वो नशे में हो गया तो वो अपनी सास को लेकर भाग गया | ससुर की रिपोर्ट के बाद पुलिस उन दोनों को ढूंढने में जुट गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *