google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

दुल्हन के लिए तरसने वाले पोपटलाल नहीं हैं कुंवारे, घर से भागकर की थी शादी, अब तीन बच्चों के हैं पिता


आजकल के समय में देखा गया है कि लोगों को टीवी के कॉमेडी शोज बहुत पसंद आते हैं। ऐसे बहुत से मशहूर कॉमेडी शोज हैं, जो घर-घर में देखें और पसंद किए जाते हैं। उन्हीं में से एक कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” भी है, जो लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना बहुत पसंद करते हैं। इस शो में नजर आने वाले किरदार भी लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। आज हम आपको इसी शो के एक किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस शो के जरिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं उस किरदार की जो हमेशा अपनी शादी को लेकर परेशान रहता है। आपने बिल्कुल सही समझा। हम बात कर रहे हैं “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के पोपटलाल की, जो शो में कुंवारे होने का किरदार निभा रहे हैं और लोगों को इनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती है। “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में पोपटलाल शादी के लिए बेकरार रहते हैं। वह दिन-रात कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह उनकी शादी हो जाए। लेकिन इस किरदार को निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में कुंवारे नहीं ,हैं बल्कि वह तीन-तीन बच्चों के पिता हैं।

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता का असली नाम श्याम पाठक है। श्याम पाठक असल में गुजरात के रहने वाले हैं। इस शो में पत्रकार पोपटलाल को बेहद ही सीधा-साधा इंसान प्रस्तुत किया गया है। लेकिन जैसे वह शो में नजर आते हैं उसी तरह अपनी निजी जिंदगी में भी बेहद सीधे-साधे हैं। श्याम पाठक कई टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

वहीं अगर हम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में पोपटलाल का रोल प्ले करने वाले श्याम पाठक की असल जिंदगी की बात करें, तो वह असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और उनकी प्रेम कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। क्या आप जानते हैं कि श्याम पाठक ने घर से भागकर शादी की थी। श्याम पाठक ने रेशमी से शादी 2003 में की थी। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनकी सहपाठी थीं।

आपको बता दें कि श्याम पाठक का दिल उनके क्लासमेट रेशमी पर आ गया था। लेकिन घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। उस समय श्याम पाठक सिर्फ रेशमी को ही अपना हमसफर बनाना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने घरवालों को बिना बताए ही रेशमी से शादी कर ली थी।

जब श्याम पाठक के इस कदम के बारे में घरवालों को जानकारी हुई तो वह नाराज हुए और उनके घरवालों ने श्याम पाठक से बात करना भी बंद कर दिया। लेकिन फिर समय के साथ-साथ सब कुछ ठीक हो गया और दोनों के रिश्ते को परिवार ने भी मंजूरी दे दी।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शादी के लिए तरसने वाले पोपटलाल यानी श्याम पाठक सिर्फ शादीशुदा ही नहीं हैं बल्कि वह तीन-तीन बच्चों के पिता भी हैं। उनके दो बेटे पार्थ और शिवम व एक बेटी नियति भी है।

श्याम पाठक पिछले 14 सालों से “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो का हिस्सा हैं और वहां एक शो के लिए तकरीबन 60 हजार फीस लेते हैं। श्याम पाठक शो के पॉपुलर किरदार है परंतु इसके बावजूद भी वह अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं। उनकी पत्नी भी लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं।

 

 

 

 

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply