google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

दूसरे मैच में BCCI ने लेडी सहवाग पर की पैसों की बारिश, तारा भी हुई मालामाल, सानिया मिर्जा की उडी धज्जियां – Duniya Today


Womens Premier League 2023: मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में खेले गये WPL 2023 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से पराजित किया।

लीग के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर निर्धारित 20 ओवर के खेल में महज 163/8 का ही स्कोर बना पाई।

Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women, 2nd Match

मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| कप्तान स्मृति मंधाना का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दिल्ली की शैफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया|

दोनों ने मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पावरप्ले में ही 57 रन जोड़ दिए। इस जोड़ी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और दोनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट की पहली शतकीय साझेदारी भी की। इस दौरान शैफाली और लैनिंग ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये। इस जोड़ी को 162 के स्कोर पर हीदर नाइट ने तोड़ा। लैनिंग 72 रन बनाकर 15वें ओवरहीदर नाइट का शिकार बनीं।

इसी ओवर में शैफाली भी आउट हो गयी। शेफाली ने 45 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से सबसे अधिक 84 रन बनाये। यहाँ से मरीज़ाने कैप और जेमिमा रॉड्रिग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सीजन के सबसे बड़े स्कोर तक पहुँचाया। कैप ने 17 गेंदों में नाबाद 39 और रॉड्रिग्स ने नाबाद 22 रन बनाये।

Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women, 2nd Match

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की भी शुरुआत अच्छी रही। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने 4.2 ओवर में 41 रन जोड़े। डिवाइन 14 रन बनाकर एलिस कैप्सी का शिकार बनीं। मंधाना भी 23 गेंदों में 35 रन बनाकर चलती बनीं।

एलिस पेरी ने तेजी से बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में पांच चौके की मदद से 31 रन बनाकर तारा नॉरिस का शिकार बनीं। नॉरिस ने जल्दी-जल्दी तीन और विकेट चटकाए। सोभना आशा (2) के आउट होने से आरसीबी का स्कोर 96/7 हो गया।

यहाँ से हीदर नाइट ने मेगन शूट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। नाइट ने 34 रनों की पारी खेली। शूट 30 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तारा नॉरिस ने पांच और एलिस कैप्सी ने दो विकेट चटकाए। हार के बाद आलोचक RCB की मेंटर सानिया मिर्जा को अपशब्द बोल रहे हैं|

मालामाल हुई ये धुरंधर

प्लेयर ऑफ़ द मैच- नौरिस (Tara Norris), एक लाख रूपये
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच- शेफाली वर्मा, एक लाख रूपये

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply