Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होगा पटना हवाई अड्डा, 1217 करोड़ होंगे खर्चसुशील मोदी को राज्यसभा में केन्द्रीय मंत्री का जवाब : पटना एयरपोर्ट दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होगा। यह जानकारी केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने राज्यसभा में दी। उन्होंने सोमवार को सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में बताया कि पटना हवाई अड्डे के विकास के लिए भारत सरकार ने 1216.90 करोड़ की स्वीकृति दी है जिसके विरुद्ध अभी तक तीन पैकेज में कुल 32 फीसदी तक व्यय किया जा चुका है।
इसके अंतर्गत घरेलू टर्मिनल भवन, नियंत्रण टावर, अग्निशामक स्टेशन, कार्गो भवन बनना है। तीन पैकेज में क्रमशः 72 फीसदी, 28.75 फीसदी और 37 फीसदी भौतिक प्रगति हुई। इसके बाद वर्तमान में 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष बढ़कर 80 लाख क्षमता हो गई हो जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी स्टैंड, आइसोलेशन वे व अन्य संरचनाओं के लिए बिहार सरकार को 41.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना है। बिहटा एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार के लिए बिहार सरकार को 83 एकड़ भूमि और उपलब्ध कराना है।