परेश रावल के साथ हुई थी यह रहस्यमयी घटना, आज तक नहीं सुलझा सके सुनील दत्त से जुड़ी यह मिस्ट्री

परेश रावल के साथ हुई थी यह रहस्यमयी घटना, आज तक नहीं सुलझा सके सुनील दत्त से जुड़ी यह मिस्ट्री

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने हिंदी सिनेमा जगत को बदलते देखा है। वो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अपने करियर के दौरान उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें भुला पाना मुश्किल है।

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में परेश रावल ने सुनील दत्त की भूमिका निभाई थी। परेश रावल संजय दत्त के पिता के किरदार में पूरी तरह रच-बस गए थे, लेकिन कम लोग जानते हैं कि परेश रावल का सुनील दत्त साहब के साथ एक ऐसा सुपरनैचुरल कनेक्शन बना था जिसे वो आज तक नहीं समझ पाए हैं।

जब परेश रावल को आया वो लेटर

फिल्म संजू की एक प्रमोशन एक्टिविटी के दौरान परेश रावल ने बताया, “आप हैरान होंगे, बड़ा कॉस्मिक कनेक्शन है।” परेश रावल ने बताया कि 25 मई 2005 को जब वह ‘दीवाने हुए पागल’ के पैचवर्क के लिए जाने वाले थे तब सुनील शेट्टी ने उन्हें बताया कि बुरी खबर है। दत्त साहब नहीं रहे। परेश रावल ने बताया, “मैंने घर पर फोन करके बताया कि मैं देरी से लौटूंगा क्योंकि दत्त साब नहीं रहे हैं, तो हम उनके अंतिम दर्शन के लिए जाएंगे। तब मेरी पत्नी ने कहा कि क्या बात कर रहे हैं, आज ही उनका लेटर आया हुआ है।”

आज नहीं सुलझा सके यह गुत्थी

परेश रावल ने पूछा कि लेटर किस बारे में है तो उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि उन्होंने आपको आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। परेश रावल निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ ही बैठे हुए थे जब उन्होंने बताया कि उन्हें वो लेटर 25 मई को आ गया था जबकि उनका जन्मदिन 30 मई को पड़ता है। परेश रावल ने कहा कि बर्थडे विशेज का लेटर पांच दिन पहले कैसे आ जाएगा। उन्होंने अपनी पत्नी से वो लेटर पढ़ने को कहा। एक्टर ने कहा कि वो हैरान थे कि अगर आज चल बसे हैं तो आज लेटर कैसे गया होगा।

सालों तक ड्रॉअर में पड़ा रहा खत

परेश रावल को इसी तरह का अहसास फिल्म संजू की स्क्रिप्ट सुनने के दौरान हुआ था। यह बात साल 2017 की है जब वह राजकुमार हिरानी के दफ्तर में बैठकर फिल्म ‘संजू’ की स्क्रिप्ट सुन रहे थे। ठीक उसी वक्त पर परेश रावल को उनकी पत्नी का कॉल आया और उन्होंने पूछा- यहां दत्त साहब का लेटर पड़ा हुआ है ड्रॉअर में, क्या करूं? मैंने पूछा कौन सा लेटर? तो उनकी पत्नी ने बताया कि वो लेटर था ना जो उन्होंने जन्मदिन पर आपके भेजा था। तकरीबन 12 साल तक वो लेटर मेरी ड्रॉअर में पड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *