पहले मैसेज कर युवक को होटल में बुलाया, फिर कर दिया दिल दहलाने वाला काम….

पहले मैसेज कर युवक को होटल में बुलाया, फिर कर दिया दिल दहलाने वाला काम

इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना युवक को भरी पड़ गया।  युवक को रेस्टोरेंट में बुलाया और फिर मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया। किसी प्रत्यक्ष दर्शी ने मामले की सूचना दी तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने युवक को बचा लिया। पुलिस ने अपहरण मामले में 2 आरोपियों को काबू कर लिया।

इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अपहरण की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए दो युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीड़ित अभिनव झज्जर जिले के गांव मारौत का रहने वाला है।

शुक्रवार को वह बहादुरगढ़ स्थित आरटीए आफिस में किसी काम के सिलसिले में आया था। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसे किसी ने मैसेज कर जाखोदा स्थित एक रेस्टोरेंट पर बुलाया। वह रेस्टोरेंट चला गया, जहां चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की और अपनी गाड़ी में डालकर रोहतक की तरफ ले गए। आसपास मौजूद लोगों ने यह मंजर देखा तो पुलिस को सूचना दी। आसौदा थाना पुलिस तथा सीआईए-2 की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद स्कूटी की नंबर प्लेट के जरिये मालिक से संपर्क किया और मामले की सूचना दी।

पुलिस ने अभिनव का फोन नंबर लेकर ट्रेस करवाया। पहले लोकेशन सांपला की आई तो टीम वहां आई। इसके बाद लोकेशन रोहतक में दिल्ली बाईपास की आई। आनन-फानन में टीम वहां पहुंची तो एक कार नजर आई। उस कार में घायल अवस्था में अभिनव बरामद हुआ।

वहीं दो लड़के भी काबू किए गए। आरोपियों की पहचान हर्ष और कपिल के रूप में हुई, जबकि अन्य दो आरोपी अंकित और मोहित फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ आसौदा थाना में केस दर्ज हुआ। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपी अदालत में पेश किए, जहां से उसे जेल भेजा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक, पीड़ित अभिनव के सहपाठी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *