google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर


भारतीय टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का 74 साल की उम्र में 23 फरवरी को निधन हो गया. उमेश के पिता काफी समय से काफी बीमार चल रहे थे और उनका इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जब वह नहीं सुधरा तो उसे अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया, जहां उसकी दोबारा मौत हो गई।

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर

उमेश यादव के पिता उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले के पोकरभिंडा गांव के रहने वाले थे. वेस्टर्न कोल फील्ड्स में काम करने के बाद वे और उनका परिवार नागपुर जिले के खापरखेड़ा में बस गए। उमेश के एक बेटी के अलावा दो बेटे कमलेश और रमेश हैं। उनके पिता का अंतिम संस्कार नागपुर के एक नदी घाट पर किया गया, जहां उमेश रहते हैं।

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता के निधन के बाद उमेश नागपुर लौट आएंगे। उमेश के पिता ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की कि उनके बेटे के सपने सच हों, भले ही इसके लिए पैसे का त्याग करना पड़े।

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर

हाल के वर्षों में वे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही टीम इंडिया प्लेइंग में दिखते रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी वे भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें पिछले दोनों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला.

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर

पहला टेस्ट जो नागपुर में खेला गया था, जो उनका होम टाउन भी है, उसमें भी उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था. 35 वर्षीय यादव कई बार टीम से बाहर होने के बाद जोरदार वापसी कर चुके हैं. लेकिन जो निजी क्षति उन्हें हुई उससे उबरने में उन्हें समय लग सकता है.

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर

तिलक यादव की इच्छा थी कि उमेश यादव बड़े होकर पुलिस में शामिल हों लेकिन उमेश ने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया जिसके बाद उन्हें पिता का सहयोग मिला.

क्या आखिरी दो टेस्ट में भी नहीं मिलेगी Umesh Yadav को जगह

उमेश यादव (Umesh Yadav) भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है.

पिता कोयले की खदान में काम करते थे, पिता को खो कर रो पड़े उमेश यादव, फौज में जाने की थी इच्छा, किस्मत ने बना दिया क्रिकेटर

उन्हें एक क्रिकेट टीम विदर्भ के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply