NEET Exam News: NEET पेपर लीक मामले में Zee न्यूज ने शुरू से ही मुहिम छेड़ रखी है, जिसका असर भी देखा जा रहा है.. देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है, सड़कों पर छात्रों का गुस्सा दिखाई पड़ रहा है. परीक्षा को रद्द करके उसे फिर से कराए जाने की मांग हो रही है. सवाल यह भी है कि छात्रों की जब ऐसे मामलों में सालों की कड़ी मेहनत बेकार होती है तो इसका जिम्मेदार कौन है. हम आपको 9 आरोपियों के कबूलनामे के बारे में बताते हैं. पुलिस की गिरफ्त में इन आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल किया है और सभी आरोपियों ने सिकंदर का नाम लिया है.
पैसों का लेनदेन, रटवाए गए थे पेपर… NEET को गंदा करने वाली ये हैं 9 मछलियां, पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली..
All posts byhimachalikhabar