प्रेमी नहीं पेंशन से था प्यार, होश उड़ा देगी गर्लफ्रेंड की प्लानिंग, 65 साल के बॉयफ्रेंड का किया ऐसा हाल….

She was in love with pension, not with boyfriend, girlfriend's planning will blow your mind, she did this to her 65 year old boyfriend
She was in love with pension, not with boyfriend, girlfriend’s planning will blow your mind, she did this to her 65 year old boyfriend

निवाड़ी. मध्य प्रदेश के निवाड़ी में हुए 65 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलास किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पूरा मामला लव ट्रायंगल से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 35 साल की प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर 65 साल के बॉयफ्रेंड धनश्याम को मौत के घाट उतार दिया था. बुजुर्ग रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी था. आरोपी महिला ने पेंशन और पैसों के लिए अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले बुजुर्ग को फंसाया. फिर उसी जान ले ली. बता दें कि 7 अक्टूबर को पुलिस को बनगया हाइवे पर एक झुलसा हुआ शव मिला था. मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाह के तौर पर हुई थी.

पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक घनश्याम उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है. फिर मामले की जांच आगे बढ़ती गई. पुलिस ने केस की कड़ियों को जोड़ने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान एक वीडियो में पुलिस को बुजुर्ग घनश्याम के साथ एक महिला और एक पुरुष नजर आए. फिर इन दोनों की पहचान सोनिया और रोहित के तौर पर की गई.

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. हालांकि शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. फिर ऐसा खुलासा हुआ जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी नजर घनश्याम के पेंशन और पैसों पर थी. वो बुजुर्ग से प्यार का नाटक कर रही थी. उसका असली प्रेमी रोहित नाम का शख्स था. इस बीच घनश्याम अक्सर सोनिया से साथ रहने को कहता. फिर सोनिया और रोहित ने मिलकर घनश्याम को रास्ते से ही हटाने की प्लानिंग की. वारदात के दिन दोनों घनश्याम को एक सुनसाने इलाके में लेकर गए. फिर लोहे की छड़ से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर सबूत छुपाने के लिए दोनों ने बॉडी को जलाने की कोशिश की थी.

वारदात के बाद मृतक घनश्याम के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया गया. फिर परिजनों ने मोबाइल देखकर घनश्याम की पहचान की थी. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसके बा दोनों हत्यारों को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *